Team India: कई राजनेता और बॉलीवुड सेलेब्रिटी कह चुके हैं कि वे खुद को भारत में सुरक्षित महसूस नहीं करते। इसके बाद उन्हें कड़े विरोध का भी सामना करना पड़ा है और उन्हें देश छोड़ने की सलाह दी जाती है। मगर इसी बीच टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को भी हिंदुस्तान (India) में रहना महफूज नहीं लगता है और जान पर मंडरा रहे खतरे के कारण उसने क्रिकेट से भी दुरी बना ली है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी और यह पूरा मामला क्या है –
यह खिलाड़ी नहीं है महफूज
![भारत में रहकर खुद को महफूज नहीं समझता है ये भारतीय खिलाड़ी, जान का खतरा होने की वजह से क्रिकेट भी छोड़ने को है राजी 2 Team India](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/1080-180-2025-02-09T193316.925.jpg)
दरअसल, टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ ने अपने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाली बात कही थी। उनका कहना था कि उनका बेटा यानि संजू सुरक्षित नहीं है। साथ ही उन्होंने मदद भी मांगी थी। विश्वनाथ सैमसन ने अपने इंटरव्यू में केरल राज्य क्रिकेट एसोसिएशन को जमकर खरी खोटी भी सुनाई थी। दरअसल, उनका मानना है कि संजू का क्रिकेट करियर केरल की टीम में सुरक्षित नहीं हैं।
दूसरे राज्यों से मांगी थी मदद
![भारत में रहकर खुद को महफूज नहीं समझता है ये भारतीय खिलाड़ी, जान का खतरा होने की वजह से क्रिकेट भी छोड़ने को है राजी 3 Sanju Samson Father](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2024/11/Untitled-design-5-5.jpg)
विश्वनाथ सैमसन ने कहा था कि अगर कोई अन्य राज्य क्रिकेट असोसिएशन मेरे बेटे को अपनी टीम में जगह देगा तो मैं अपना घर छोड़कर उसी राज्य में शिफ्ट हो जाऊंगा। आपको बता दें कि संजू को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल की टीम में शामिल नहीं किया गया और माना जा रहा है कि इसी वजह से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की स्क्वाड में भी जगह नहीं दी गयी। हालांकि, इस पूरे मामले में खुद संजू ने कोई बयान नहीं दिया।
ऐसा रहा है करियर
![भारत में रहकर खुद को महफूज नहीं समझता है ये भारतीय खिलाड़ी, जान का खतरा होने की वजह से क्रिकेट भी छोड़ने को है राजी 4 Sanju Samson](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2024/08/Sanju-Samson-1.webp)
30 साल के संजू सैमसन के करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक खेले 16 वनडे मुकाबलों में 56.66 की बेहतरीन औसत से 510 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके अलावा दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 42 टी20 में 152.38 के स्ट्राइक रेट से 861 रन जड़े हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक भी निकले हैं।
यह भी पढ़ें: खेल जगत में हुए अनोखा कारनामा, गर्लफ्रेंड की माँ को डेट पर ले गया खिलाड़ी, फिर मचा हंगामा…..