IPL: हर साल जब आईपीएल (IPL) की शुरुआत होती है तो गेंद और बल्ले से खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिलता है. 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2025 में बस कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है जिससे पहले देखा जाए तो आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले एक खिलाड़ी की चर्चा हो रही है जो अपनी शानदार फिटनेस और तेज नजर से किसी भी कैच को मिस नहीं करते हैं. इस भारतीय खिलाड़ी के नाम आईपीएल (IPL) में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड दर्ज है जिनके हाथों से गेंद कभी छूट ही नहीं सकती.
IPL: इस भारतीय खिलाडी़ के हाथों में है चुंबक
हम यहां जिस भारतीय खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं विराट कोहली है जो इस वक्त आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं. विराट की गिनती सबसे बेहतरीन फील्डर में होती है, जिन्होंने हर बार इस बात को साबित किया है जिन्होंने आईपीएल में अभी तक 252 मैच खेलते हुए 114 कैच लिए हैं, जिनमे एक पारी में सबसे ज्यादा तीन कैच उन्होंने लिए. इसके अलावा देखा जाए तो विराट के नाम आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है जिन्होंने कल 252 मैच खेलते हुए 8004 रन बनाए हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली के बाद दूसरा सबसे ज्यादा आईपीएल (IPL) में कैच लेने वाले खिलाड़ी सुरेश रैना है जिन्होंने कुल 109 कैच लिए हैं. तीसरे नंबर पर किरोन पोलार्ड है जिन्होंने 189 मैंचो में कुल 103 कैच लिए हैं. चौथे नंबर पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा है जिन्होंने 240 आईपीएल मैंचो में 103 कैच लिए हैं. वही पांचवें नंबर पर हिटमैन रोहित शर्मा है जिन्होंने 101 कैच आईपीएल में लिया है.
मैदान पर सुपरमैन बन जाते हैं कोहली
जब विराट कोहली मैदान पर मौजूद होते हैं तो उनकी नजर सिर्फ और सिर्फ खेल पर होती है और वह किसी भी मोमेंट को मिस नहीं करते. अभी तक आईपीएल (IPL) में विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते नजर आए हैं जहां यह टीम एक बार भी ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हुई है.
यही वजह है कि आईपीएल के 18वें सीजन में यह टीम काफी मजबूती के साथ उतरने वाली है जहां टीम का लक्ष्य यही होगा कि लंबे समय से खिताब के सुखे को खत्म करें जब तक टीम के पास विराट जैसा खिलाड़ी है तब तक टीम खिताब जीतने की एक मजबूत दावेदार है.