India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया था, जिसे भारत ने 295 रन के बड़े अंतर से अपने नाम कर श्रृंखला में 1 – 0 की बढ़त बना ली है। अब दोनों देशों के बीच अगला मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। मगर इससे पहले भारतीय फैंस (Indian Fans) के लिए बेहद बुरी खबर आ रही है। एक धाकड़ खिलाड़ी पर 4 साल का बैन लगा दिया गया है।
इस खिलाड़ी पर लगा बैन
आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि यह बैन किसी क्रिकेटर पर नहीं बल्कि दिग्गज पहलवान बजरंग पुनिया पर लगा है। नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी ने उनपर चार साल प्रतिबंध लगा दिया है। जिसके बाद वे भारत (India) में किसी रेसलिंग इवेंट में हिस्सा नहीं ले सकते। वहीं, किसी भी विदेशी कार्यक्रम में उन्हें भारत का प्रतिनिधित्व करने की इजाजत नहीं होगी। हरियाणा का झज्जर जिले में जन्मे बजरंग पुनिया के लिए यह बहुत बड़ा झटका है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत कप्तान, रिंकू-मयंक को मिला डेब्यू, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान
सामने आई बड़ी वजह
गौरतलब है कि नेशनल एंटी-डोपिंग (नाडा) के इस सख्त एक्शन के पीछे की वजह काफी चौंकाने वाली है। बजरंग ने मार्च में हुए राष्ट्रीय टीम के सलेक्शन ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट देने से मना कर दिया था। ऐसे में माना जा रहा है कि 30 वर्षीय रेसलर का करियर अब खत्म हो चुका है। हालाँकि इस बैन के चलते वे अगले 4 वर्षों तक कोचिंग नहीं दे पाएंगे।
लम्बी जांच के बाद लिया गया एक्शन
नाडा ने बजरंग पूनिया को डोप टेस्ट देने से इनकार करने के चलते 23 अप्रैल को ही निलंबित कर दिया था। इसके बाद विश्व कुश्ती संघ ने भी उन्हें निलंबित कर डोपिंग के खिलाफ अपना सख्त रूप दिखाया। बजरंग ने इस निलंबन के खिलाफ अपील की थी, लेकिन अनुशासनात्मक डोपिंग पैनल ने इसे रद्द कर दिया। आपको बता दें की बजरंग पुनिया ने भारत (India) के लिए टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था।
यह भी पढ़ें: पृथ्वी – रहाणे समेत इन 5 खिलाड़ियों ने किया सन्यांस का ऐलान, मेगा ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीददार