This Indian Player Was Heartbroken After Not Getting A Place In The Champions Trophy
This Indian player was heartbroken after not getting a place in the Champions Trophy

Champions Trophy: लम्बे इंतजार के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा हो चुकी है। चयनसमिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आगामी मेगा इवेंट के लिए सभी 15 खिलाड़ियों के नाम बताए। हालांकि, इस सूची में एक धाकड़ खिलाड़ी शामिल नहीं था। जिसे देख हर कोई हैरान है। इतना ही नहीं अब यह प्लेयर संन्यास का भी ऐलान कर सकता है। आइये जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी –

इस खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

Team India
Team India

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के लिए भारतीय स्क्वाड में धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को जगह नहीं दी गई है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। मगर इसके बावजूद उनके स्थान पर चयनकर्ताओं ने युवा अर्शदीप सिंह पर भरोसा जताया गया है। सिराज पिछले लम्बे समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे थे। मगर इस तरह अचानक उन्हें ड्रॉप किया जाना किसी को समझ नहीं आ रहा है। रोहित शर्मा ने अपने इस फैसले पर सफाई देने की कोशिश की, लेकिन फैंस को यह भी हजम नहीं हो रही है।

यह भी पढ़ें: करोड़ों कमाने के बाद भी जमीन से जुड़े हैं रिंकू सिंह, इस दलित लड़की से कर रहे हैं शादी

रोहित ने दी सफाई

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सफाई देते हुए कहा कि मोहम्मद सिराज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के लिए स्क्वाड का हिस्सा बन सकते थे, लेकिन वे अधिक ऑलराउंडर खिलाड़ियों के साथ जाना चाहते थे और यही वजह है कि टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह के रूप में केवल तीन पूर्ण तेज गेंदबाज शामिल किये गए हैं। साथ ही हिटमैन ने कहा कि अर्शदीप डेथ ओवर में सिराज से अधिक कारगर साबित होते हैं।

ऐसा रहा है सिराज का प्रदर्शन

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

30 साल के मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए अब तक खेले 44 वनडे मुकाबलों में 24.04 की औसत से 71 विकेट हासिल किये हैं। इस दौरान उन्होंने 1 फाइव विकेट हॉल भी हासिल किया। इसके अलावा 36 टेस्ट में उन्होंने 100 विकेट और 16 टी20 इंटरनेशनल में 14 विकेट झटके हैं। बहरहाल उम्मीद की जा रही है कि सिराज डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन दिखाकर जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करेंगे।

यह भी पढ़ें: टीवी इंडस्ट्री में पसरा मातम, कलर्स के मशहूर एक्टर का हुआ भयानक एक्सींडेट, पलभर में तोड़ा दम