This Indian Player Will Announce His Retirement After Champions Trophy
Champions Trophy

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा हो चुकी है। चयनकर्ताओं ने टीम में कुछ मोटे बदलाव किये हैं, लेकिन कोर स्क्वाड में कोई बड़ा अंतर नहीं आया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में एक बार फिर नील जर्सी वाली टीम मैदान पर उतरेगी और ख़िताब अपने नाम करने का प्रयास करेगी। हालांकि, इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बाद टीम इंडिया का एक दिग्गज खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है।

यह खिलाड़ी लेगा संन्यास

Team India
Team India

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अगर भारत को नाकामी हाथ लगती है, तो मैनेजमेंट से लेकर खिलाड़ियों तक को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज में हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर वैसे भी तलवार लटक रही है। मगर अब खबर आ रही है कि कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) खत्म होने के साथ ही संन्यास का ऐलान कर फैंस को बड़ा झटका दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुई एंट्री! स्क्वाड का ऐलान होने के बाद अगरकर ने बदला फैसला

इस वजह से लेंगे फैसला

Rohit Sharma, Gautam Gambhir And Ajit Agarkar
Rohit Sharma, Gautam Gambhir And Ajit Agarkar

गौरतलब है कि रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। इसके कारण उन्हें फैंस की काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं हाल ही में बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के नए सख्त दिशा निर्देश जारी किये हैं। इसके चलते खिलाड़ियों को अपने परिवार के साथ काफी सीमित समय बिताने का मौका मिलेगा। ऐसे में हिटमैन इन सभी घटनाक्रमों से तंग आकर रिटायरमेंट का फैसला ले सकते हैं।

शानदार रहा है करियर

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा भले ही अभी ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं, लेकिन उनका ओवरऑल रिकॉर्ड काफी शानदार है। उन्होंने भारत के लिए खेले 265 वनडे मुकाबलों में 49.16 की औसत से 10866 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 दोहरे शतक समेत कुल 31 शतक और 57 अर्धशतक जड़े हैं। रोहित एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे में 3 दोहरे शतक जड़े हैं। इसके अलावा हिटमैन ने 67 टेस्ट मैचों में 4301 और 159 टी20 इंटरनेशनल में 4231 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के साथ इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया हुई घोषित, एक साथ 10 ऑलराउंडर्स को मिला मौका!