This Indian Player Will Announce His Retirement As Soon As The Melbourne Test Is Over
Melbourne Test

Melbourne Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 बराबरी पर चल रही है। पहला मुकाबला टीम इंडिया ने अपने नाम किया, जबकि दूसरे में कंगारुओं ने बाजी। वहीं, तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। हालांकि, गाबा टेस्ट के साथ ही दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास की घोषणा कर सभी को हैरान कर दिया।

इसी बीच फैंस के लिए एक और बुरी खबर आ रही है। मेलबर्न (Melbourne Test) में खेले जाने वाले अगले टेस्ट के बाद एक और भारतीय खिलाड़ी रिटायरमेंट ले सकता है।

यह दिग्गज लेगा संन्यास

Team India
Team India

सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मेलबर्न (Melbourne Test) में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। दरअसल, पिछले लम्बे समय से रोहित खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, जिसके चलते वे लगातार क्रिटिक्स के निशाने पर बने हुए हैं। उनकी कप्तानी में भारत को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है, जबकि उनकी बल्लेबाजी भी पूरी तरह से फ्लॉप है।

यह भी पढ़ें: फ़िल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम, एक के बाद एक 5 दिग्गजों की हुई मौत, सहम गए सारे सितारे

लगातार हार रहे हैं मैच

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले गए पिछले 5 मुकाबले में से 4 में भारत को हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। इसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर मिली 3 – 0 की शर्मनाक हार भी शामिल है। इसके अलावा रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे। उनके स्थान पर जसप्रीत बुमराह ने भारत की कमान संभाली और टीम को 295 रन के बड़े अंतर से जीत दिलाई। मगर दूसरे टेस्ट में रोहित की वापसी के साथ ही भारत के हार का सिलसिला फिर शुरू हो गया।

बल्लेबाजी में भी फ्लॉप

Rohit Sharma
Rohit Sharma

कप्तानी के अलावा रोहित बल्लेबाजी में भी फ्लॉप साबित हुए हैं। उनके लिए दहाई का आंकड़ा छूना भी काफी मुश्किल हो रहा है। हिटमैन ने अपनी पिछली 18 टेस्ट इनिंग्स में वे केवल 4 बार 50 के आंकड़े पार किया है, जो उनकी घटिया बल्लेबाजी का उदाहरण है। ऐसे में अब अगर मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) में भी रोहित शर्मा फ्लॉप होते हैं, तो वे मजबूरी में संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6.., कोहली ने गेंदबाज़ों का बनाया भर्ता, चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए जड़ डाला तिहरा शतक