This Indian Player Will Announce His Retirement On March 9 Itself
This Indian player will announce his retirement on March 9 itself

Retirement: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की सेना अब तक इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारी है। ऐसे में भारतीय टीम फाइनल में कीवी टीम को धूल चटा चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा करना चाहेगी इन सब के बीच भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है।

ऐसा माना जा रहा है कि फाइनल मुकाबले के बाद ही एक भारतीय खिलाड़ी संन्यास (Retirement) का ऐलान कर सकता है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी….

9 मार्च को संन्यास का ऐलान करेगा ये खिलाड़ी!

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि वह 9 मार्च को खिताब जीतने के बाद एकदिवसीय फॉर्मेट को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा (Retirement) कह सकते हैं। आपको बता दें, रोहित एंड कंपनी का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक काफी शानदार रहा है।

उन्होंने ग्रुप स्टेज मुकाबलों में पहले बांग्लादेश, फिर पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड को धूल चटा कर सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया था। वही सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ जिसे भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीतकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया। अब फाइनल में भारत की भिड़त न्यूजीलैंड से होनी है।

यह भी पढ़ें: ‘दुनिया को दिखाएगा असली किंग..’ बेटे का दर्द नहीं सह पाए बाबर आजम के पिता, PCB को दे डाली धमकी

पहले ही दे चुके है हिंट

Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पहले भी अपने संन्यास (Retirement) को लेकर कई हिंट दे चुके हैं। दरअसल, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज में मिरी शर्मनाक हार के बाद बीसीसीआई द्वारा 11 जनवरी को मुंबई में समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में भारतीय कप्तान से बीसीसीआई अधिकारियों ने कई तीखे सवाल किए थे।

साथ ही रोहित से उनके भविष्य को लेकर भी सवाल किए गए थे। बाद में रिपोर्ट्स आई थीं कि रोहित ने मैनेजमेंट को नए कप्तान की तलाश करने का सुझाव दिया था साथ ही रोहित ने कहा था कि वह 2 से 3 महीने के भीतर कप्तानी छोड़ देंगे, जिससे पहले बीसीसीआई नया कप्तान ढूंढ सकती है। इसके बाद से ही रोहित के संन्यास की खबरें आग की तरह फैलने लगी थी।

बतौर कप्तान कुछ ऐसे है आंकड़े

Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को 2021 में पहली बार वनडे और टी20 फॉर्मेट में फुल टाइम कप्तान नियुक्त किया गया था। इसके बाद उन्होंने साल 2022 में पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली थी। रोहित के कप्तानी आंकड़ों की बात करें तो ने 54 वनडे मैचों में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 40 जीते हैं और 12 में उन्हें हार मिली है।

वहीं, एक मैच का नतीजा नहीं आया था। वहीं, रोहित ने 62 टी20आई मैचों में 49 जीते हैं और 12 में उन्हें शिकस्त मिली है, तो एक मैच उनकी कप्तानी में ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। टेस्ट में रोहित ने 24 मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें से 12 उन्होंने जीते हैं तो 9 में उन्हें हार मिली है और 3 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड टीम में शामिल हुआ भारतीय खिलाड़ी, हनुमान जी का है भक्त, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए बनेगा आफत