दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में इस भारतीय खिलाड़ी की 1 साल बाद होगी टीम इंडिया में वापसी

Team India: वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद टीम साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी जहां उन्हें 3-3 टी20 और वनडे मुकाबले खलेने हैं और दो टेस्ट मैच खेलना है. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने अभी तक स्क्वाड की घोषणा नहीं की है। लेकिन इस सीरीज में एक खिलाड़ी की टीम में वापसी होने जा रही है. ये खिलाड़ी पिछले एक साल से क्रिकेट से दूर है. इस खिलाड़ी के टीम में वापस आने से टीम की मजबूती और बढ़ जाएगी।

साल भर बाद इस खिलाड़ी की Team India में होगी वापसी

Rishabh Pant
Team India

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हैं। माना जा रहा है कि पंत दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जा सकते हैं. वह अब नेट्स पर अभ्यास कर रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले साल 30 दिसंबर को पंत का एक्सीडेंट हो गया था. इसके बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं. फिलहाल उन्हें एनसीए बेंगलुरु में रखा गया है जहां मेडिकल टीम उनकी सेहत पर नजर रख रही है. हालांकि, अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि पंत इस सीरीज में वापसी करेंगे या नहीं. लेकिन उनकी फिटनेस को देखकर लग रहा है कि अब वह वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

Team India साउथ अफ्रीका के साथ खेलगी सीरीज

Team India
Team India

वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद टीम दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी. टीम साउथ अफ्रीका में करीब एक महीने तक तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेलेगी. इस सीरीज में कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है. तो युजवेंद्र चहल को वनडे और टी20 में मौका मिल सकता है. टी20 में पूरी टीम युवा खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है.

यह भी पढ़ें: जिस दिन छिनेगी राहुल द्रविड़ की कुर्सी, उसी दिन टीम इंडिया से बाहर हो जायेगा ये खिलाड़ी, फिर कभी नहीं आएगा नजर

यह भी पढ़ें: VIDEO: नए कप्तान बनते ही पुराने कप्तान ने लिया बदला, पाकिस्तान के इस दिग्गज ने बीच मैदान पर लात मारकर किया चोटिल 

"