This-Indian-Players-Career-Ended-Due-To-His-Playboy-Image-Will-Never-Get-A-Second-Chance-In-Team-India

Team India: भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता किसी भी अन्य खेल की तुलना में कहीं अधिक है। यहां का बच्चा-बच्चा बड़ा होकर एक क्रिकेटर बनने के सपने देखता है। उन सपने को पंख देने का काम करती है बीसीसीआई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड राष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ घरेलू स्तर पर भी उचित सुविधाएं मुहैया करवाती है। जिसकी मदद से युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा पूरी दुनिया के सामने दिखा पाते हैं। पिछले कुछ सालों में न जाने कितने ही खिलाड़ियों ने टीम इंडिया (Team India) की तरफ से डेब्यू किया। उनमें से एक ऐसा खिलाड़ी भी था जो लड़कीबाजी और पार्टी करने की आदत के चलते टीम से बाहर हो गया।

लड़कीबाजी के चक्कर में Team India से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

Ishan Kishan
Ishan Kishan

टीम इंडिया (Team India) में हर साल कई युवा क्रिकेटर आते हैं, मगर उनमें से कुछ ही अपनी टीम में जगह पक्की कर पाने में सफल रहते हैं। यानि इस टीम में आना आसान है, मगर निरंतर प्रदर्शन कर टीम का हिस्सा बने रहना किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं है। जीवन में सफलता जल्दी मिल जाए तो उसे संभालना असली चुनौती होती है। कई सारे क्रिकेटर जल्दी मिलने वाली लोकप्रियता को संभाल नहीं पाते और वह जल्द टीम से बाहर हो जाते हैं। उन्हीं में से एक क्रिकेटर हैं विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, जो ऐसा लग रहा है शायद की भारतीय टीम में दुबारा वापसी कर सके। दरअसल उनकी बुरी आदतें उन्हें ले डुबी और बीसीसीआई की आंखों में वह खटकने लगे।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Biography: विराट कोहली बायोग्राफी इन हिंदी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ दिलचस्प बातें

पार्टियों में जाना है हद से ज्यादा पसंद

ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट टीम से अपना नाम वापस ले लिया था। दरअसल उन्होंने बीसीसीआई ने मानसिक रूप से बीमार होने का हवाला देकर टीम इंडिया (Team India) के दायित्व से छुट्टी ले ली थी। हालांकि इसके कुछ ही दिनों बाद वह पार्टी करते हुए नजर आए। इसका खामियाजा ये हुआ कि बीसीसीआई ने उन्हें अफगानिस्तान के साथ-साथ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी बाहर कर दिया। यह पहला मौका नहीं था जब वह किसी क्लब में नजर आए हों। इससे पहले भी कई बार वह लड़कियों के साथ पार्टियों में दिख चुके हैं। उनकी यही आदत टीम इंडिया से हमेशा के लिए छुट्टी कर देगा।

 

टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"