आईपीएल (IPL) की शुरुआत होने के साथ ही कई युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को यह उम्मीद होती है कि जिन्हें नेशनल टीम में लगातार मौके नहीं मिल रहे हैं, वह आईपीएल में कमाल का खेल दिखा सकते हैं. मगर इस वक्त देखा जाए तो एक खास नियम की वजह से और आईपीएल मालिकों की बेवकूफी से एक खिलाड़ी का करियर पूरी तरह से बर्बाद हो रहा है ,जो 25 साल की उम्र में कई बड़े-बड़े कारनामे कर चुका है और एक बहुत बड़ा मैच विनर भी साबित हो सकता है.
IPL: बर्बाद हो रहा इस खिलाड़ी का करियर
हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं वाशिंगटन सुंदर है जिनके साथ इस वक्त काफी बुरा हो रहा है. दरअसल इंपैक्ट प्लेयर नियम के चलते ऑलराउंडर पर जुल्म किए जा रहे हैं और इसी में एक नाम वाशिंगटन सुंदर का है जिनका करियर बर्बाद हो रहा है. आपको बता दे कि इस सीजन के लिए वाशिंगटन सुंदर को गुजरात टाइटंस ने अपने खेमे में शामिल किया है जिन्हें लगातार प्लेइंग 11 से बाहर रखा जा रहा था. आपको बता दे की इंपैक्ट प्लेयर के नियम के वजह से हर टीम 11 की जगह 12 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर रही है. दरअसल 12वें खिलाड़ी के रूप में टीम एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज या गेंदबाज का चयन करती है, जिस कारण आँलराउंडर खिलाड़ियों को काफी कुछ झेलना पड़ रहा है.
25 की उम्र में कर चुका है कई कारनामें
25 वर्षीय वाशिंगटन सुंदर के अंदर बड़े-बड़े कारनाने दिखाने की काबिलियत है लेकिन इसके बावजूद भी स खिलाड़ी को टीम में मौका देने के बारे में नहीं सोचा जा रहा. इस युवा खिलाड़ी ने भारत के लिए 9 टेस्ट, 30 वनडे और 54 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 25, 24 और 48 विकेट लिए हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी का भी हिस्सा रहे लेकिन वहां भी उन्हें मौके नहीं मिले और आईपीएल (IPL) में भी उनके साथ इसी तरह का व्यवहार किया जा रहा है जिनका कैरियर पूरी तरह से बर्बाद होता दिख रहा है.
अब तक ऐसा रहा प्रदर्शन
2017 में आईपीएल (IPL) डेब्यू करने वाले वाशिंगटन सुंदर ने अब तक कुल 60 आईपीएल मैच में हिस्सा लिया है लेकिन जब से इस टूर्नामेंट में इंपैक्ट प्लेयर का नियम लाया गया है तबसे उन्हें टीम में मौके मिलने बंद हो गए हैं. पिछले सीजन में उन्हें केवल दो मैच खेलने का मौका मिला था और एक बार भी कुछ ऐसा ही होता नजर आ रहा है.
Read Also: इरफान पठान का दावा, IPL 2025 में ये 3 खिलाड़ी बनाएंगे इतिहास और जीतेंगे ऑरेंज कैप, पर्पल कैप और MVP