टीम इंडिया तो नहीं लेकिन इस भारतीय ने जीता T20 World Cup का खिताब, भारत के लिए कर चुका है कप्तानी

T20 World Cup:  भारत का वर्ल्ड कप टी 20 2021 में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. भारतीय टीम को अपने शुरूआती दो मैचों में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा और वह ग्रुप मैचों में 2 हार और 3 जीत के साथ वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. इसके साथ ही भारतीय टीम का दूसरी टी 20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना अधूरा रह गया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा भारतीय है, जो 2021 टी 20 वर्ल्ड कप जितने कामयाब हुआ है.

इस भारतीय ने जीता टी 20 वर्ल्ड कप

आपको बता दें कि वह भारतीय ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ रहते हुए टी 20 वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल हुआ है. इस भारतीय का नाम श्रीधरन श्रीराम है. श्रीधरन श्रीराम टी 20 वर्ल्ड कप जितने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा हैं. टीम का हिस्सा होने के नाते उन्होंने ने भी इस साल टी 20 विश्व कप 2021 का खिताब अपने नाम किया है. बता दें कि श्रीधरन श्रीराम ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ एक असिस्टेंट कोच के रूप में जुड़े हैं.

ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पिन बॉलिंग असिस्टेंट

टीम इंडिया तो नहीं लेकिन इस भारतीय ने जीता T20 World Cup का खिताब, भारत के लिए कर चुका है कप्तानी
श्रीधरन श्रीराम साल 2015 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ स्पिन बॉलिंग असिस्टेंट के रूप में जुड़े थे. टीम से बतौर असिस्टेंट कोच जुड़ने के बाद उन्होंने अपने काम से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड को काफी प्रभावित किया. इस साल टी 20 वर्ल्ड कप जितने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ भी वे मौजूद थे. ऐसे में भारतीय टीम तो नहीं, लेकिन यह भारतीय जरूर टी 20 वर्ल्ड कप 2021 का चैंपियन बन गया.

भारत के लिए कर चुके हैं कप्तानी

टीम इंडिया तो नहीं लेकिन इस भारतीय ने जीता T20 World Cup का खिताब, भारत के लिए कर चुका है कप्तानी
आपको बता दें कि श्रीराम ने भारत की ओर से भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेला हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने 8 वनडे मैचों में टीम इंडिया के लिए कप्तानी भी की है. हालांकि उनका क्रिकेट करियर अंतराष्ट्रीय मैचों में ज्यादा सफल नहीं रहा है. लेकिन उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आंकड़े कमाल के और शानदार हैं. फर्स्ट मैचों में उन्होंने 133 मैचों में 52.99 की शानदार औसत से 9539 रन बनाए हैं. इनमें 32 शतक और 36 अर्धशतक भी शामिल हैं.