IPL: मौजूदा समय में देखा जाए तो प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आईपीएल (IPL) का रोमांच और भी ज्यादा मजेदार हो चुका है, जहां पांच बार की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग इस वक्त बुरी तरह संघर्ष करती नजर आ रही है, पर देखा जाए तो इस टीम के अलावा इस लीग (IPL) में एक और फ्रेंचाइजी मौजूद है जिसका हाल चेन्नई सुपर किंग से भी बेहाल है.
इस टीम के खराब प्रदर्शन का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 2 साल में अभी तक भी फ्रेंचाइजी केवल 5 ही मैच जीत पाई है जो कभी चैंपियन रह चुकी है लेकिन इस वक्त टीम की स्थिति बद्द से बद्दतर हो चुकी है और अब यह प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर है.
सीएसके से भी घटिया खेल दिखा रही ये IPL टीम
इस वक्त आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स से भी बुरा हाल एक फ्रेंचाइजी का है और यह कोई और नहीं मुंबई इंडियंस है जहां प्वाइंट्स टेबल में यह टीम दो अंक के साथ आठवें नंबर पर है. टीम का नेट रन रेट इस वक्त पूरी तरह से नेगेटिव में जा चुका है और टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी हर मैच गवाने के साथ जोरदार झटका लगता नजर आ रहा है. मुंबई ने अपने अभियान की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ हार के साथ की थी.
इसके बाद गुजरात टाइटंस ने उन्हें हराया. हालांकि टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत जरूर हासिल की लेकिन लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ लगातार दो हार के बाद टीम की स्थिति इस वक्त खराब हो चुकी है जहां टीम को अगला मुकाबला 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है. अगर इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हर का सामना करना पड़ता है तो यह स्पष्ट है कि इस टीम का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना अब केवल सपना ही रह जाएगा
पिछले 2 साल में जीते सिर्फ पांच मुकाबले
मुंबई इंडियंस इतना खराब परफॉर्म कर रही है इस बात का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि पिछले दो साल से इस टीम को केवल पांच मैचो में जीत मिली है. टीम ने 2013 से 2025 तक अभी एक बार भी खिताब नहीं जीता है, जो पांचो खिताब है, वह इससे पहले के हैं. इस दौरान देखा जाए तो टीम के चार कप्तान बदल गए लेकिन टीम की किस्मत अभी तक नहीं बदल पाई. आखरी बार इस टीम ने हरभजन सिंह की कप्तानी में आईपीएल (IPL) सीजन का पहला मैच जीता था,
इसके बाद से कप्तान पर कप्तान बदले लेकिन टीम को पहले मैच में कभी भी जीत नसीब नहीं हुई और इस सीजन तो टीम की हालत इतनी ज्यादा खराब है कि कप्तान तो अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं पर एक अकेला खिलाड़ी कुछ नहीं कर सकता.
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए करना होगा ये काम
इस सीजन मुंबई इंडियंस के पास 9 मैच बचे हैं जिसमें से 8 में जीतकर ही यह टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर पाएंगी. लेकिन टीम की परफॉर्मेंस को देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा है कि टीम प्लेऑफ तक पहुंच पाएगी. अगर ऐसा होता है तो यह टीम के लिए बिल्कुल चमत्कार होगा.