&Quot;यह एक कड़वा..&Quot; प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने के बाद रचिन रवींद्र का बड़ा बयान आया सामने, भारतीय टीम पर कही बड़ी बात

Rachin Ravindra: भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है।टीम इंडिया करीब 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने में कामयाब हुई है। भले ही भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में सफल रही हो। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब आईसीसी द्वारा कीवी टीम के स्टार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) को दिया गया है। आइए जानते है प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने के बाद क्या बोले रचिन रवींद्र…

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने Rachin Ravindra

Rachin Ravindra
Rachin Ravindra

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हरा कर जीत लिया हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) शीर्ष पर रहे। उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 263 रन बनाए है। इसी के साथ उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड जीता है। और इनाम के तौर पर उन्हें गोल्डन बैट से नवाजा गया।

यह भी पढ़ें: “हमने वही..” टीम इंडिया से फाइनल में मिली शिकस्त के बाद छलका मिचेल सैन्टनर का दर्द, गमगीन होकर दिया बड़ा बयान

क्या बोले रचिन रवींद्र

Rachin Ravindra
Rachin Ravindra

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने के बाद रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने कहा कि, ”निश्चित रूप से यह एक कड़वा-मीठा एहसास है। हमने अच्छा क्रिकेट खेला। भारत को जीत की बधाई। व्यक्तिगत पुरस्कार मिलना बेहतरीन होते हैं मगर टीम के लिए खेलना और भी ज्यादा खास होता है। क्योंकि यहां अच्छी पिचों पर खेलने का मौका मिलता है।”

25 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘मुझे टूर्नामेंट क्रिकेट पसंद है क्योंकि इसमें एक लक्ष्य के लिए खेलते हैं। मुझे अपने प्रदर्शन पर गर्व है और बहुत सारे लोगों का शुक्रगुजार हूं। ट्रॉफी जीतकर इसे और खास बनाना अच्छा होता, लेकिन क्रिकेट कभी-कभी निर्दयी खेल साबित होता है’

रचिन ने आगे कहा कि, ‘हमारी टीम में हर खिलाड़ी ने अपना शानदार योगदान दिया है। यहां कोई स्थापित खिलाड़ी या नया खिलाड़ी नहीं है। हम एक टीम की तरह खेलते हैं और अपने खेल पर ध्यान देते हैं.’

यह भी पढ़ें: IND vs NZ : पहले स्पिनरों का कमाल, फिर रोहित और बल्लेबाजों ने मचाया धमाल, कीवी टीम को 4 विकेट से रौंदकर टीम इंडिया ने अपने नाम की चैंपियंस ट्रॉफी