Team India: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023/25 में भारत ने अपनी आखिरी द्विपक्षीय श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल ली है। 5 मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को 3 – 1 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उनका लगातार तीसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने का सपना भी चूर हो गया। हालांकि, अब डब्ल्यूटीसी के अगले साईकिल के लिए बीसीसीआई ने अपनी तैयारियों शुरू कर दी हैं और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का एक पूल तैयार किया गया है।
इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे ये खिलाड़ी
डब्ल्यूटीसी 2025/27 में भारत को अपनी पहली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड दौरे पर खेलनी है। दोनों देशों के बीच जून से 5 मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। इसके लिए कई खूंखार खिलाड़ियों की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से सीख लेते हुए कुछ खास भूमिकाओं के लिए खिलाड़ियों को चुना जाएगा। कंगारुओं के खिलाफ भारत की तेज गेंदबाजी कमजोर नजर आई। ऐसे में मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार की भारतीय खेमे में वापसी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: फिर से सना खान के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बार भी एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म, अल्लाह का शुक्रिया किया अदा
इन दिग्गजों की भी होगी वापसी
बीजीटी में भारतीय बल्लेबाज तेज पिचों पर संघर्ष करते नजर आए। कुछ पारियों को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक पिच पर टिकने में सफल नहीं हो पा रहे थे। ऐसे में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों की काफी कमी खली। हालांकि, इंग्लैंड दौरे के लिए इनकी वापसी कराई जा सकती है। इसके अलावा मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए श्रेयस अय्यर को भी बुलावा भेजा जा सकता है। आइये इंग्लैंड दौरे के लिए भारत (Team India) की संभावित स्क्वाड पर नजर डालते हैं –
इंग्लैंड दौरे के लिए संभावित Team India –
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आकाशदीप।