Posted inक्रिकेट

किसी को चिकन, तो किसी को पाव भाजी, इन 5 खिलाड़ियों को अपना फेरवेट फूड देख नहीं होता कंट्रोल, मांस खाने के बड़े शौकीन हैं एमएस धोनी

किसी को चिकन, तो किसी को पाव भाजी, इन 5 खिलाड़ियों को अपना फेरवेट फूड देख नहीं होता कंट्रोल, मांस खाने के बड़े शौकीन हैं एमएस धोनी

3. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

किसी को चिकन, तो किसी को पाव भाजी, इन 5 खिलाड़ियों को अपना फेरवेट फूड देख नहीं होता कंट्रोल, मांस खाने के बड़े शौकीन हैं एमएस धोनी

भारतीय टी20 टीम के मौजूदा कप्तान हार्दिक पंड्या का पसंदीदा खाना भी शायद ही किसी से छुपा होगा। क्योंकि उन्होंने कई बार अपने पसंदीदा खाने का जिक्र किया है। बता दें कि कुंग फु पांड्या का पसंदीदा खाना पाव भाजी है। जिसे देखते ही उनके मुँह में पानी आ जाता है। मगर अपने आप की पूरी तरह से फिट रखने के लिए ये खिलाड़ी रोजाना अपना पसंदीदा खाना नहीं खा सकते हैं।