This Is The Most Mischievous Player Of Team India
This is the most mischievous player of Team India

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धमर्शाला में शुरु हो चुका है। मैच का दिन भारत के नाम रहा और वो अपनी स्थिति मजबूत कर चुका। हालांकि, रोहित एंड कंपनी यह श्रृंखला पहले ही अपने नाम कर चुकी है। उन्होंने पहले टेस्ट में मिली हार के बाद जबरदस्त वापसी की और लगातार अगले तीन मुकाबले में जीत हासिल की।

इसी बीच धर्मशाला में पांचवां टेस्ट शुरु होने से पहले टीम इंडिया (Team India)  के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने एक चौकानें वाला खुलासा किया है। उन्होंने टीम के सबसे शरारती खिलाड़ी का नाम बताया है। आइये जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी?

राहुल द्रविड़ ने किया सबसे शरारती खिलाड़ी के नाम का खुलासा

Rahul Dravid
Rahul Dravid

दरअसल, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने 5 मार्च को बिलासपुर में संसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया। इस मौके पर वहां टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद थे। इसी क्रायक्रम के दौरान राहुल द्रविड़ से टीम के सबसे शरारती खिलाड़ी का नाम पूछा गया, तो उन्होंने काफी चौकानें वाला नाम लिया।

द्रविड़ ने सवाल के जवाब में कहा, “हम लोगों ने टीम में बदलाव किया है, ताकि खिलाड़ियों का मानसिक दबाव कम हो सके। अब जैसे ही मैच गंभीर होने लगता है तो हम ड्रेसिंग रूम में जोक्स सुनाने शुरू कर देते हैं। इससे माहौल काफी हल्का और दोस्ताना हो जाता है। हमारे शर्मा जी (रोहित शर्मा) टीम के सबसे शरारती खिलाड़ी हैं।”

यह भी पढ़ें : W,W,W,W…, हसन अली ने वर्ल्ड कप से पहले काटा बवाल, सिर्फ 15 रन देकर झटके विकेट पर विकेट

बतौर खिलाड़ी भी शानदार हैं रोहित शर्मा

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा अक्सर टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ मौज – मस्ती और हंसी – मजाक करते हुए दिखाई देते हैं। मगर इसके उनका खेल भी काफी जबरदस्त रहता है। वे भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने भारत के लिए खेले 262 एकदिवसीय मैचों में 49.12 की औसत से 10709 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 दोहरे शतक, 28 शतक और 55 अर्धशतक निकले हैं।

इसके अलावा 58 टेस्ट मैचों में हिटमैन ने 44.82 की औसत से 4034 रन बनाए हैं। रेड बॉल क्रिकेट में उन्होंने 11 शतक और 17 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं, टी20 क्रिकेट में भी रोहित का बल्ला जमकर रन उगलता है। उन्होंने भारत (Team India) के लिए खेले 151 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 139.97 के स्ट्राइक रेट से 3974 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : शिखर धवन ने किया IPL से संन्यास का ऐलान! सोशल मीडिया पर फैंस के लिए लिखा भावुक नोट

"