This Jharkhand Player Will Make Team India Champion Like Ms Dhoni
This Jharkhand player will make Team India champion like MS Dhoni

Team India : टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान माने जाने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni) झारखंड से संबंध रखते है। उनका होमटाउन रांची है,जो झारखंड की राजधानी है। एम एस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने 2007 का टी20 वर्ल्ड कप और 2011 का वर्ल्ड कप और उसके साथ-साथ 2013 का चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी है। इस बार भी टीम इंडिया के लिए झारखंड का ही खिलाड़ी खेलने वाला है,जो अकेले दम पर किसी भी मैच को टीम इंडिया के पक्ष में करने कि क्षमता रखता है। यह खिलाड़ी आगामी एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

यह खिलाड़ी जिताएगा टीम इंडिया को वर्ल्ड कप

Ishan Kishan
Ishan Kishan

टीम इंडिया (Team India) कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के स्क्वाड के आस पास ही वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की स्क्वाड भी रहेगी,इस बात को टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर भी स्वीकार चुके है। ऐसे में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी जो एमएस धोनी (MS Dhoni) के राज्य झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलता है,वह टीम इंडिया के एशिया कप 2023 के स्क्वाड में शामिल है। हम जिस खिलाड़ी के बारें में बात कर रहे है वह और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन है। ईशान किशन (Ishan Kishan) बिहार राज्य के रहने वाले है लेकिन वह झारखंड की टीम कि तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते है। ईशान किसी एक ऐसे खिलाड़ी है,जो अकेले दम पर किसी भी मुकाबलें को भारत के पक्ष में कर सकते है।

यह भी पढ़े,,एशिया कप 2023 में नजरअंदाज हुआ ये धाकड़ ओपनर सीधा वर्ल्ड कप में करेगा एंट्री, अब बोर्ड ने भी लगाई मुहर

ओडीआई में जड़ चुके है दोहरा शतक

Ishan Kishan
Ishan Kishan

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) का ओडीआई में शानदार प्रदर्शन रहा है। ईशान किशन ने 2021 में श्रीलंका के खिलद ओडीआई में डेब्यू किया था। जहां पहले मुकाबलें में ही ईशान किशन ने फिफ्टी जड़ दिया था। इसके बाद ईशान किशन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल खेली गई 3 ओडीआई मैचों कि सीरीज के दूसरे मुकाबलें में 93 रनों कि शानदार पारी खेली थी। जब इन्हे बांग्लादेश के खिलाफ ओडीआई मैच में खेलने का मौका मिल तो वहां पर इन्होंने 210 रनों कि पारी खेलकर पूरे विश्व में अपने बल्लेबाजी का डंका बज दिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई ओडीआई सीरीज के तीनों ही मुकबालें में ईशान किशन ने फिफ्टी लगाई। ईशान ने ओडीआई में अब तक 17 मैचों कि 16 पारियों में 694 रन बनाए है। ईशान किशन वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

 

यह भी पढ़े,,एशिया कप से पहले बाबर आजम का हुआ 4 करोड़ का नुकसान, एक शर्त के कारण नही मिली इतनी बड़ी रकम

"