भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय यूथ का दबदबा अधिक देखने को मिल रहा है। ज्यादातर नौजवान युवक ही क्रिकेट की पिचों पर भारतीय जर्सी में दिखाई दे रहे हैं। इसका बड़ा कारण आईपीएल को ठहराया जा सकता है। आईपीएल ने ही न जाने कितने स्टार क्रिकेटर्स भारत को और दुनिया को दिए हैं। इसमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का भी नाम शामिल हैं। वह अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं। हालांकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का 2022 के दिसंबर में एक्सीडेंट हो गया, जिसके बाद से ही उनको लेकर तमाम राय ही बदल गई। लेकिन एक बार फिर से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगे हैं, मगर इसका कारण इस बार उनकी बहन है।
ऋषभ पंत की बहन केकेआर के कप्तान के संग

आपको बताते चलें कि आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा इस समय ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बहन साक्षी पंत के साथ इंग्लैंड के लंदन में घूम रहे हैं। जी हां यह सुनने में बड़ा ही अजीब लग रहा है, लेकिन यह सच है। दोनों की तस्वीर और वीडियो इंटरनेट पर खूब तेजी से वायरल भी हो रहे हैं। फैंस भी इन फोटोस और तस्वीरों पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। लोग इस बात को लेकर भी हैरान है कि नितीश राणा शादीशुदा होने के बावजूद भी इस तरह की हरकत क्यों कर रहे हैं?
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और नितीश राणा (Nitish Rana) एक दूसरे के करीबी दोस्त भी माने जाते हैं। लेकिन इस तरह की तस्वीर और वीडियो के वायरल होने के बाद से पूरा इंटरनेट हैंग हो गया है। लोग इसको लेकर तरह-तरह की अफवाहें भी उड़ने में व्यस्त हो चुके हैं। हालांकि इंग्लैंड में केवल साक्षी पंत और राणा ही नहीं है। बल्कि नितीश राणा की पत्नी भी इन दोनों के साथ ही दिखाई दी हैं। उनकी भी तस्वीर इंस्टाग्राम के जरिए ही फैंस तक पहुंची है, तीनों वहाँ हॉलीडे पर गए हुए हैं और मौसम का आनंद भी ले रहे हैं।
ऋषभ और राणा में गहरी दोस्ती

गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रह चुके ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के खास दोस्त माने जाते हैं। दोनों अक्षर सोशल मीडिया पर एक दूसरे की तारीफ करते हुए भी दिखाई देते हैं। हालांकि यह बात किसी से छिपी हुई भी नहीं है। आईपीएल 2023 के दौरान भी कुछ इसी तरीके का दृश्य देखने को मिला था, जब ऋषभ पंत ने नीतीश राणा की तारीफ में उन्हें मॉडल करार दिया था। जिसके बाद राणा ने भी इसका जवाब दिया और लिखा कि यह तो तूने बोलने के लिए कह दिया है, अब जो मन में है वह मुझे व्हाट्सएप कर देना। दोनों की यह मजेदार दोस्ती फैंस को भी काफी पसंद आई थी।
ये देखिए वीडियो:-
इसे भी पढ़ें:-