Kolkata Knight Riders : आईपीएल के बीते संस्करण में टीम इंडिया के मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था। विजेता टीम के एक धाकड़ खिलाड़ी को लेकर बहुत बुरी खबर सामने आ रही है, खबरों के अनुसार खिलाड़ी को प्रैक्टिस एक दौरान गेंद गर्दन पर जा लगी, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। खिलाड़ी के घायल होने के खबर सामने आने के बाद से क्रिकेट जगत उस खिलाड़ी की बड़ी तेजी से चर्चा हो रही है।
Kolkata Knight Riders का ये खिलाड़ी हुआ चोटिल
आईपीएल 2024 की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) में शामिल अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) को शापगीजा क्रिकेट लीग में प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई। खबरों के मुताबिक स्टार क्रिकेटर बुरी तरह घायल हुए, जिसके बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। धाकड़ खिलाड़ी के जल्दी स्वस्थ होने के लिए दुनियांभर के फैंस प्रार्थना कर रहे है।
रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) को आईपीएल 2024 में बहुत मौके नहीं मिले थे लेकिन नॉकआउट मुकाबलों में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाने में अपना योगदान दिया था। ऐसा कहा जा रहा है की आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भी केकेआर की फ्रेंचाईजी अपने टीम में शामिल कर सकती है।
यह भी पढ़ें : भारत बंद आंदोलन में प्रदर्शनकारियों ने मचाया हंगामा, रेल पटरियों को घेरा, हुआ करोड़ों का नुकसान
टी20 विश्व कप 2024 में मचाया था तहलका
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के धाकड़ खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने आईपीएल 2024 के बाद खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कमाल की बल्लेबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने 8 मैच खेले और 3 अर्धशतकों की मदद से 281 रन बनाएं थे। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे।
बीते टी20 विश्व कप में राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान की टीम ने पहली बार इस मेगा ईवेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया। टीम को सेमीफाइनल का टिकट दिलाने में विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ की भूमिका अहम रही थी। इन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अफगानिस्तान के लिए 40 वनडे और 63 टी20 मैच खेले है।