Team India : भारतीय टीम ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर ली है। भारतीय टीम की आगामी टेस्ट सीरीज में 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ होनी है। वहीं साल के अंत में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर – गावस्कर ट्रॉफी खेलेगी। इस दौरान ऐसी खबरें है की टीम इंडिया का धाकड़ तेज गेंदबाज इस महत्वपूर्ण श्रृंखला से बाहर हो सकता है।
Team India का ये गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया सीरीज से होगा बाहर
22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होगा, इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। हालांकि इस सीरीज में टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का खेलना अभी संदिग्ध है।
धाकड़ तेज गेंदबाज विश्व कप 2023 के बाद चोट की वजह से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर है, भारतीय खिलाड़ी मौजूदा समय में एनसीए में अपनी रिकवरी कर रहे है। मोहम्मद शमी अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो सके है, ऐसे में वह आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती मैचों में बाहर रह सकते है। इनका बाहर रहना भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी उन खिलाड़ियों में से एक है जो अकेले मैच का रुख पलट सकते है।
यह भी पढ़ें: सनराइजर्स हैदराबाद इन 5 खिलाड़ियों को कर सकती है रीटेन, सभी खिलाड़ी है एक से बढ़ कर एक खतरनाक बल्लेबाज
कमाल का रहा है टेस्ट करियर
टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का टेस्ट करियर कमाल का रहा है, अगर इस फॉर्मेट में हम उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो उनके आंकड़े शानदार रहे है। इन्होंने 64 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है, इस दौरान 122 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 229 विकेट लेने में कामयाब रहे है।
इस दौरान भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने टेस्ट फॉर्मेट में 12 बार 4 विकेट हॉल और 6 बार 5 विकेट हॉल लेने में सफलता पाई है। इस दौरान 56 रन देकर 6 विकेट हासिल करना इनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। 89 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान मोहम्मद शमी ने 750 रन बनाएं है, इनके बल्ले से टेस्ट में दो अर्धशतकीय पारी भी निकल चुकी है।
यह भी पढ़ें : महीने में 1 बार नहाता है ये भारतीय क्रिकेटर, साथी खिलाड़ी भी बदबू सूंघकर भागते हैं कोसो दूर