इस वक्त तमाम क्रिकेट फैंस की निगाहें पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जा रहा एशिया कप 2023 पर होंगी। जैसे-जैसे यह टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इसका रोमांच अपने चरम सीमा पर पहुंचता हुआ दिखाई दे रहा है। बता दें कि इस टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज के मुकाबले समाप्त हो चुके हैं और अब अगला राउंड यानि सुपर-4 खेला जा रहा है। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों ने सुपर-4 के लिए क्वालिफाई किया। हालांकि इसी बीच श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। उनकी टीम के पूर्व खिलाड़ी सचित्र सेनानायके (Sachithra Senanayake) को मैच फिक्सिंग के चलते हिरासत में ले लिया गया है।
एशिया कप 2023 के बीच श्रीलंका को लगा झटका
एशिया कप 2023 अब अपने मध्य चरण में हैं जहां 4 बेहतरीन टीमों के बीच सुपर-4 की जंग है। इनमें से चोटी की दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी। हालांकि इसी बीच श्रीलंका के लिए एक बुरी खबर सामने आई। उनकी टीम के पूर्व क्रिकेटर और स्पिनर सचित्र सेनानायके (Sachithra Senanayake) मैच फिक्सिंग के दोषी पाए गए हैं। उन्हें बीते दिन पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया। बता दें कि सेनानायके (Sachithra Senanayake) ने 2020 लंका प्रीमियर लीग के दौरान कुछ खिलाड़ियों से संपर्क साधने की कोशिश की थी। उन्होंने पुलिस के सामने 6 सितंबर को सरेंडर कर दिया।
यह भी पढ़ें: एक बार फिर हुई पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जति, लाइव मैच में आधे घंटे गायब रही बिजली, तमाम इंतजामों की उड़ी धज्जी
जुर्माने के अलावा 10 साल तक की सजा हो सकती है
सचित्र सेनानायके (Sachithra Senanayake) को बीते रोज 2020 लंका प्रीमियर लीग के दौरान मैच फिक्सिंग करने के जुर्म में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि उन्हें 100 मीलियन जुर्माने के अलावा 10 साल तक की सजा हो सकती है। उनके क्रिकेट करियर की अगर बात करें तो बाएं हाथ के इस ऑफ स्पिनर ने 1 टेस्ट, 49 वनडे व 24 टी20 मुकाबलों में श्रीलंकाई टीम का प्रतिनिधित्व किया। वनडे में उनके नाम 53 तो वहीं टी20 में 25 विकेट दर्ज हैं। हालांकि क्रिकेट इतिहास उन्होंने इस खेल को कलंकित करने वाले खिलाड़ी के रूप में जानेगी।