विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से करने पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी, कहा ‘वो इसके लायक ही नहीं...’

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक का रिकॉर्ड बनाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम संन्यास के 10 साल बाद भी हर क्रिकेट प्रेमी के दिल में गूंजता रहता है। लेकिन अक्सर सचिन तेंदुलकर की तुलना भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ की जाती है। विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ तुलना करते हुए कुछ लोग यह भी कह देते हैं कि विराट कोहली सचिन के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। वहीं इस मामले में एक पक्ष का तथ्य कुछ अलग भी है।

इस दिग्गज को हुई आपत्ति

Muttiah Muralitharan
Muttiah Muralitharan

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली (Virat Kohli) की तुलना सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ करने वाले लोगों पर श्रीलंका की टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) भड़क गए हैं। उन्होंने अपने बयान के जरिए इन सब चीजों को पूरी तरीके से मिथ्या बताया है। उनके अनुसार सचिन तेंदुलकर जैसा कोई नहीं और कोई भी उनसे तुलना के योग्य बल्लेबाज है ही नहीं।

मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) ही नहीं विश्व का कोई भी बैट्समैन सचिन तेंदुलकर से तुलना के योग्य नहीं हैं। सचिन तेंदुलकर एक महान बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने मात्र 14 साल की उम्र में रणजी खेलना शुरू कर दिया था। वहीं मात्र 16 साल की उम्र में उन्होंने पाकिस्तान के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू भी किया था। तब वकार यूनिस जैसे खतरनाक तेज गेंदबाज उनके सामने बॉलिंग करने आए।

मुरलीधरन ने बताया कारण

Muttiah Muralitharan
Muttiah Muralitharan

विराट कोहली (Virat Kohli) की तुलना सचिन तेंदुलकर से नहीं करने को लेकर मुरलीधरन ने अपना एक कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि शतकों के शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर जैसे शानदार प्रतिभाशाली बैट्समैन केवल एक ही बार जन्म लेता है। बिना किसी शक के विराट कोहली बहुत ही बढ़िया बल्लेबाज हैं। लेकिन, सचिन तेंदुलकर से उनकी तुलना करना बहुत ही ज्यादा बेमानी होगी।

उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि क्रिकेट के हर दौर में प्रति भावना प्लेयर निकालकर उभरते हैं, लेकिन सचिन तेंदुलकर की तुलना किसी भी बल्लेबाज से करना मुनासिब नहीं हो सकता। इस दौरान आगामी वर्ल्ड कप 2023 को लेकर भी मुरलीधरन ने कहा कि भारत को अपनी धरती पर खेलने का बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है। आर अश्विन टीम इंडिया के लिए सबसे कमाल के गेंदबाज साबित होने वाले हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि वह सबसे आखिर में टीम में शामिल हुए हैं।

 

इसे भी पढ़ें:-

PAK vs NZ : 26 चौके-20 छक्के.., बाबर-रिजवान की पारी गई बेकार, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकटों से रौंदकर दी करारी मात

VIDEO: गेंदबाजी में जहीर और बल्लेबाजी में युवी की झलक, वर्ल्ड कप से पहले अगरकर ने खोज लिया जड्डू-अक्षर का रिप्लेसमेंट

"