This Legendary Player Is The Biggest Solution For Team India
Team India

Team India: टीम इंडिया ने पिछले लगभग डेढ़ दशक ने क्रिकेट जगत पर अपना दबदबा बना रखा है। वे लगभग हर आईसीसी ट्रॉफी के नॉक आउट स्टेज तक पहुंचे हैं। मगर उन्हें सफलता बेहद कम मिली है। खासतौर पर चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के बाद नीली जर्सी वाली टीम एक दशक से ज्यादा समय तक भी कोई आईसीसी ख़िताब नहीं जीत पाई।

अब भारतीय टीम की इस खराब किस्मत का ठीकरा एक दिग्गज खिलाड़ी पर फोड़ा जा रहा है, जिसके टीम से बाहर होते ही टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड चैंपियन बन गयी।

Team India का यह खिलाड़ी है पनौती

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने 2014 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था और इसके बाद से ही भारतीय खेमे का बुरा समय शुरू हो गया। 2014 टी20 वर्ल्ड कप, 2015 ODI वर्ल्ड कप, 2016 टी20 वर्ल्ड कप, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी, 2019 ODI वर्ल्ड कप, 2021 टी20 वर्ल्ड कप, 2021 WTC फाइनल, 2022 टी20 वर्ल्ड कप, 2023 WTC फाइनल और 2023 ODI वर्ल्ड कप। इन सभी 10 टूर्नामेंट में भारत को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें : भारत का वो गेंदबाज, जिसने अपने डेब्यू से ही मचाया था धमाल, लेकिन 3 मैच खेलकर ही हो गया गायब

बाहर होते ही चमकी टीम

Mohammed Shami
Mohammed Shami

मोहम्मद शमी को इसलिए भी टीम इंडिया (Team India) की ख़राब किस्मत कहा जा रहा है, क्योंकि उनके बाहर होते ही नीली जर्सी वाली टीम वर्ल्ड चैंपियंस बन गयी। शमी फिटनेस सम्बन्धी समस्याओं के चलते टी20 वर्ल्ड कप 2024 नहीं खेल पाए और भारत ने यह टूर्नामेंट शानदार अंदाज में अपने नाम किया। उन्हें इस पूरे अभियान में एक भी हार नहीं मिली। ऐसे में शमी फैंस के निशाने पर आ गए।

चैंपियंस ट्रॉफी में लेंगे हिस्सा

Champions Trophy
Champions Trophy

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड (Team India) का हिस्सा हैं। 34 साल के तेज गेंदबाज के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट, 101 वनडे में 195 विकेट और 25 टी20 इंटरनेशनल में 27 विकेट हासिल किये हैं। साथ ही शमी का डोमेस्टिक क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन रहा है।

यह भी पढ़ें : ग्रैमी अवॉर्ड 2025 पहुंची अमेरिकन रैपर की वाइफ ने पार की बेशर्मी की हदें, सरेआम उतारे अपने कपड़े, वायरल हुआ VIDEO

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...