This Legendary Player Of Team India Is Out Of The Test Series Against England
Rohit Sharma

Team India: टीम इंडिया इस समय दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारत को पारी और 32 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। वहीं, दूसरा मैच 3 – 7 जनवरी को खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के बाद भारत का अगला रेड बल्ला असाइनमेंट इंग्लैंड के खिलाफ होगा।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) लगभग डेढ़ महीने के लिए भारत दौरे पर आएगी। दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। यह श्रृंखला 25 जनवरी को शुरू होगी, जबकि आखिरी टेस्ट 7 मार्च से खेला जाएगा। हालांकि, मेजबान भारत को इस सीरीज के शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा गया है।

यह धाकड़ तेज गेंदबाज हुआ बाहर

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, क्योंकि वे अपनी सर्जरी से नहीं उबर पाएं हैं। वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय सरजमीं पर शानदार प्रदर्शन दिखाने वाले मोहम्मद शमी अंग्रेजों के विरुद्ध टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी कारगर साबित हो सकते थे। मगर वो अपने घुटने की सर्जरी से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं। ऐसे में अब अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति को उनके विकल्प की तलाश करनी होगी।

यह भी पढ़ें: भारतीय महिला टीम ने कटाई नाक, ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेटों से झेली हार, अर्जुन तेंदुलकर की गर्लफ्रेंड की पारी भी गई बेकार

कुछ ऐसा रहा है शमी का करियर

Mohammed Shami
Mohammed Shami

33 साल के मोहम्मद शमी ने अब तक टीम इंडिया (Team India) के लिए खेले 64 टेस्ट मैचों में 27.71 की औसत से 229 विकेट झटके हैं। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ उनकी तिकड़ी भारत के लिए काफी सफल साबित हुई है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ शमी का उपलब्ध ना होगा बुमराह और सिराज के प्रदर्शन पर भी असल डाल सकता है।

आपको बता दें कि शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में काफी धमाकेदार प्रदर्शन दिखाया था। उन्होने टूर्नामेंट में केवल 7 मुकाबले खेले और 24 विकेट झटक लिए। इस दौरान उन्होंने 5.26 के इकॉनमी रेट से रन खर्च किए। इतना ही नहीं शमी 4 फाइव विकेट और 1 फोर विकेट हॉल लेने में भी सफल रहे। वे वर्ल्ड कप 2023 के टॉप विकेट टेकर रहे।

यह भी पढ़ें: अफ्रीका टेस्ट सीरीज खत्म होने से पहले चयनकर्ताओं का बड़ा फैसला, संजू सैमसन को बनाया टीम का नया कप्तान

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...