Australia Cricket Team : टी20 विश्व कप 2024 में अफगानिस्तान और भारत की टीम से सुपर – 8 में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का सफर समाप्त हो चुका है। ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन कर सुपर – 8 में जगह बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया ने सुपर – 8 में बांग्लादेश को हराकर अच्छी शुरुआत की थी लेकिन उसके बाद टीम ने टीम को पहले अफगानिस्तान ने और बाद में भारत ने शिकस्त देकर ऑस्ट्रेलिया को बाहर कर दिया। अब टीम के एक दिग्गज खिलाड़ी ने सन्यास लेकर टीम को बड़ा झटका दिया है।
Australia Cricket Team के इस खिलाड़ी ने लिया सन्यास
2021 टी20 विश्व कप की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया का मौजूदा समय में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सफर समाप्त हो गया है। इस बीच टीम के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वार्नर (David Warner) ने सन्यास ले लिया है,इनके सन्यास के लेने की खबर से दुनियां भर के फैंस दुखी है। टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के सफर समाप्त होने के साथ – साथ वार्नर का अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर भी अब समाप्त हो चुका है। सुपर – 8 में भारत के खिलाफ खेला गया मैच उनके करियर का अंतिम मैच बना,जिसमे वह सिर्फ 6 रन बना सके और अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हो गए।
यह भी पढें: गौतम गंभीर को कोच बनते ही इन 2 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, रातों-रात टीम इंडिया में हुए शामिल
शानदार रहा है करियर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वार्नर ने टी20 विश्व कप 2024 में अपना अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल लिया है। अगर हम डेविड वार्नर (David Warner) के टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो इनके आंकड़े शानदार रहे है,इन्होंने 110 टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करते हुए 110 पारियों में 33.43 की औसत से 3277 रन बनाएं है। इस दौरान इनके बल्ले से 1 शतकीय और 28 अर्धशतकीय पारियां निकली है, 100 रनों की नाबाद पारी उनकी इस फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी रही है।
यूएई में आयोजित हुए टी20 विश्व कप 2021 में एरॉन फिंच की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार टी20 विश्व कप जीता था। ऑस्ट्रेलिया को खिताब दिलाने में दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने 7 मैचों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 289 रन बनाए थे,उनके इस योगदान के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड भी दिया गया था।