LSG: आईपीएल 2025 के शुरू होने में अब महज चार दिन बाकी है। 22 मार्च से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के एक खिलाड़ी को करारा झटका लगा है। आपको बता दें, LSG ने आईपीएल के आगामी सीजन में लिए एक खिलाड़ी को 11 करोड़ में खरीदा था। लेकिन अब माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी को अपनी पूरी सैलरी नहीं मिलेगी। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी और क्या है इसके पीछे की वजह….
LSG के इस खिलाड़ी को लगा झटका

आईपीएल 2025 के लिए सभी फ्रेंचाईजियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। 22 मार्च को पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला जाएगा। हालांकि, इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मयंक यादव को लेकर एक बुरी खबर आ रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मयंक चोट के कारण आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते है। ऐसे में उन्हें करारा झटका लगा सकता है।
यह भी पढ़ें: प्रीति ज़िंटा के लिए IPL 2025 बना अभिशाप, टीम से बाहर हुआ ODI का नंबर-1 खिलाड़ी
नहीं मिलेगी पूरी सैलरी!

आपको बता दें, लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) ने आईपीएल 2025 के लिए युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव को 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। जबकि आईपीएल 2024 ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने मयंक यादव को 20 लाख रुपये की रकम में अपने खेमे में शामिल किया था। लेकिन सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक मयंक इस टूर्नामेंट के पहले चरण का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि उन्हें सैलरी के रूप में पूरे 11 करोड़ नहीं मिल पाएंगे।
लंबे समय से है चोटिल

मालूम हो कि पिछले साल बांग्लादेश के साथ खेली गई टी20 सीरीज के दौरान मयंक यादव ने इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इस दौरान एक मैच में उनकी पीठ में चोट आ गई थी, जिसकी वजह से उन्हें क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी। अनफ़िट होने की वजह से ही वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे।
यह भी पढ़ें: जीतना भूल गया पाकिस्तान! न्यूजीलैंड ने मेहमान टीम को फिर दी 5 विकेट से पटखनी