This-Lsg-Player-Stalks-Girls-On-Social-Media-Video-Went-Viral

LSG : आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स ने हाल ही में टीम इंडिया के एक युवा खिलाड़ी को आईपीएल  2024 (IPL 2024) की नीलामी में अपने टीम में शामिल किया था। जिस युवा खिलाड़ी की हम बात कर रहे है उस खिलाड़ी ने इसी साल भारतीय टीम के लिए डेब्यू भी किया था और वह इससे पहले गुजरात टाइटन्स के लिए खेलता था। लखनऊ सुपर जाएंट्स में शामिल हुआ खिलाड़ी इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है लेकीन चर्चा की वजह इस खिलाड़ी का प्रदर्शन नहीं बल्कि कुछ और है।

LSG के खिलाड़ी ने लड़कियों के साथ किया यह काम

Video : बहुत बड़ा 'ठरकी' निकला Lsg का खिलाड़ी, 25 साल की उम्र में लड़कियों के साथ कर रहा है घिनौनी हरकत, गुस्से में Kl राहुल 

आईपीएल टीम एलएसजी (LSG) की स्क्वाड शामिल जिस खिलाड़ी की बात हम कर रहे है वह खिलाड़ी कोई और नहीं टीम इंडिया (Team India) के युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी है। शिवम मावी अपने एक्स अकाउंट पर किए गए गतिविधि के लिए चर्चा का विषय बने हुए है। दरअसल युवा भारतीय  गेंदबाज शिवम मावी सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्रियों और मॉडल के बोल्ड फ़ोटोज़ को लाइक किया गया है।

जब फैंस ने इस गतिविधि को देखा तो उनके अकाउंट के द्वारा लाइक किए गए फ़ोटोज़ की स्क्रीन रिकॉर्डिंग करके सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। शिवम मावी से संबंधित यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो,,

शिवम मावी के द्वारा लाइक की गई कुछ बॉलीवुड अभिनेत्रियों और मॉडल के फोटो,

यह भी पढ़े,,IPL 2024 से पहले LSG ने खेला बड़ा दांव, नवीन उल हक की जगह RCB के ऑलराउंडर को करोड़ों का लालच देकर जोड़ा साथ

क्या हैक हो गया शिवम मावी का एक्स अकाउंट?

Shivam Mavi
Shivam Mavi

टीम इंडिया (Team India) के युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) के एक्स अकाउंट की हाल की गतिविधि को देखने के बाद फैंस ऐसा कह रहे है की भारतीय गेंदबाज का एक्स अकाउंट शायद हैक हो गया होगा। हालाँकि अभी तक आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए एलएसजी (LSG) के फ्रेंचाईजी में शामिल गेंदबाज शिवम मावी की तरफ से कोई भी एक्स अकाउंट हैक होने का कोई आधिकारिक बयान  नहीं जारी किया गया है। इस तरह की गतिविधि शिवम मावी के एक्स अकौनत पर पहले नहीं देखी गई थी,इसी कारण फैंस का यह अनुमान है की उनका एक्स अकाउंट हैक हो होगा।

यह भी पढ़े,,काव्या मारन ने IPL 2024 के लिए बनाई SRH की प्लेइंग 11, 20 करोड़ी पैट कमिंस को किया बाहर, तो फ्लॉप खिलाड़ियों की खड़ी की फौज

 

"