This Mumbai Indians All-Rounder Banned For 1 Year Before Psl 2025

PSL 2025: पीसीबी ने पीएसएल छोड़कर आईपीएल खेल रहे दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर पर कार्रवाई की है. इस खिलाड़ी को पीएसएल 2025 के लिए पेशावर जाल्मी ने चुना था, लेकिन उसने मुंबई इंडियंस में शामिल होने के लिए आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने का फैसला किया.

खिलाड़ी ने एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2025) से हटने के अपने फैसले पर गहरा खेद व्यक्त किया है. आईये आगे जानते हैं PCB ने किस खिलाड़ी की लगाई क्लास और क्या है पूरा मामला ?

PSL 2025: इस खिलाड़ी को लगा झटका

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहली बार आईपीएल के साथ-साथ पीएसएल (PSL 2025) का आयोजन किया है. इस बीच, पेशावर जाल्मी के खिलाड़ी कॉर्बिन बॉश पीएसएल छोड़कर आईपीएल में शामिल हो गए हैं. इस खिलाड़ी को चोट के कारण मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल किया गया था. इससे नाराज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब इस खिलाड़ी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 साल का बैन लगा दिया है.

पीसीबी ने की बड़ी कार्रवाई

पीएसएल टीम पेशावर जाल्मी ने डायमंड कैटेगरी में दक्षिण अफ्रीका के उभरते तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को खरीदा. वहीं, मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी लियोनार्ड विलियम्स चोट के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए. जिसके बाद मुंबई की टीम ने बॉश को अपनी टीम में शामिल होने का ऑफर दिया. इस ऑफर को स्वीकार करते हुए उन्होंने पीएसएल छोड़कर आईपीएल में शामिल होने का फैसला किया. बॉश के इस फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड काफी नाराज है.

अब इस खिलाड़ी पर कार्रवाई करते हुए उसे 1 साल के लिए बैन कर दिया है. कॉर्बिन बॉश इससे पहले मुंबई इंडियंस की केपटाउन टीम से भी खेल चुके हैं. हालांकि, इस सीजन में मुंबई इंडियंस ने उन्हें बेंच पर ही रखा है.

खिलाड़ी को हुआ गहरा अफ़सोस

मुंबई इंडियंस केपटाउन की ओर से खेलते हुए कॉर्बिन बॉश ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग में 11 विकेट चटकाए। इसके अलावा उन्होंने जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी अहम योगदान दिया. जिसके चलते इस खिलाड़ी ने अपनी अलग पहचान बनाई थी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से माफी मांगते हुए कॉर्बिन बॉश ने कहा,

‘मुझे पाकिस्तान सुपर लीग से हटने के अपने फैसले पर गहरा अफसोस है और मैं पाकिस्तान के लोगों, पेशावर जाल्मी के प्रशंसकों और बड़े क्रिकेट प्रशंसक आधार से ईमानदारी से माफी मांगता हूं.’

Also Read… IPL में छा गए ये 2 खिलाड़ी, गंभीर की नजर में खास – जल्द मिल सकता है टीम इंडिया का टिकट