Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इंडियन प्रीमियर लीग में फिलहाल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। इससे पहले वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा था। मगर कई सारे लोग इस बात से अनजान हैं कि यूजी से अपने आईपीएल के सफर की शुरुआत आरसीबी के साथ नहीं, मुंबई इंडियंस के साथ की थी।

चहल को 2011 में एमआई की टीम में शामिल किया गया था, लेकिन आईपीएल 2014 में आरसीबी द्वारा चुने जाने से पहले उन्होंने तीन सीज़न में केवल एक ही मैच खेला था। एमआई के साथ अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान चहल ने कई क्रिकेटरों के साथ मजबूत संबंध बनाए और अच्छी यादें बनाईं। मगर एक घटना ऐसी भी है, जिसे यह खिलाड़ी हमेशा के लिए भुलाना चाहेगा।

‘बालकनी से लटका दिया’

Ipl 2022: Mumbai Indians Management See Fans Into Enemies As Chahal &Amp; Uthappa'S Stories Come Out

आईपीएल 2022 के दौरान चहल ने राजस्थान रॉयल्स के एक क्रिकेट शो के दौरान सनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि मुंबई इंडियंस के साथ उनके कार्यकाल के दौरान उन्हें बुली किया गया था। उन्होंने बताया कि नशे में धुत एक खिलाड़ी ने उन्हें होटल की बालकनी से उल्टा लटका दिया। चहल ने पूरी घटना की विस्तार से याद करते हुए कहा, ”

“यह 2013 की बात है, जब मैं मुंबई इंडियंस के साथ था। बेंगलुरु में हमारा एक मैच था। उसके बाद एक मिलन समारोह था। तो वहां एक खिलाड़ी था, जो बहुत नशे में था। मैं उसका नाम नहीं लूंगा, लेकिन वो बहुत नशे में था। वह काफी देर से मुझे देख रहा था और उसने मुझे बुलाया और बाहर ले गया। फिर उसने मुझे बालकनी पर लटका दिया।”

यह भी पढ़ें: कप्तान बनने के लिए रोहित शर्मा का दुश्मन बना ये खिलाड़ी, सालों से रही हैं दोनों के बीच गहरी दोस्ती

बेहोश हो गए थे चहल

Page 8: Ipl: Most Underutilised Xi In The History Of The Tournament

चहल ने बताया कि वो इस घटना से इतना घबरा गए थे कि बेहोश हो गए। क्योंकि वे होटल की 15वीं मंजिल की बालकनी पर लटक रहे थे। उन्होंने कहा, “मैंने उसके हाथ को पकड़ा हुआ था। मैं 15वीं मंजिल पर था, अगर मैंने अपनी पकड़ खो दी होती तो…। मगर अचानक वहां मौजूद कई लोग आए और स्थिति को संभाला। मैं एक तरह से बेहोश हो गया था, उन्होंने मुझे पानी पिलाया और समझाया। तब मुझे एहसास हुआ कि जब हम कहीं भी जाते हैं, तो हमें कितना जिम्मेदार होना चाहिए।”

ये खिलाड़ी थे तत्कालीन एमआई की स्क्वाड का हिस्सा

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

भले ही चहल ने उनके साथ इस तरह की हरकत करने वाले खिलाड़ी का नाम नहीं बताया, लेकिन आईपीएल 2013 में तत्कालीन मुंबई इंडियन की टीम का हिस्सा निम्नलिखित खिलाड़ी थे –

रोहित शर्मा, अमितोज सिंह, जसप्रीत बुमराह, अबु नेचीम, एडन ब्लिजार्ड, युजवेंद्र चहल, नाथन कुल्टर नाइल, ऋषि धवन, जेम्स फ्रेंकलिन, हरभजन सिंह, फिल ह्यूज, जलज सक्सेना, जावेद खान, मिचेल जॉनसन, दिनेश कार्तिक, धवन कुलकर्णी, लसिथ मलिंगा, सुशांत मराठे, ग्लेन मैक्सवेल, प्रज्ञान ओझा, जेकब ओरम, अक्षर पटेल, मुनाफ पटेल, कीरोन पोलार्ड, अंबाती रायडु, ड्वेन स्मिथ, पवन सुयाल, आदित्य तारे, सचिन तेंदुलकर और सूर्यकुमार यादव।

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी के बाद झारखंड का ये खिलाड़ी बनाएगा टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन, अकेले दम पर जिताने का माद्दा रखता है