Ipl

IPL: ऐसे बहुत कम ही खिलाड़ी क्रिकेट जगत में मौजूद है जिन्हें कम उम्र में वह सारी उपलब्धियां हासिल हुई है जिसके लिए कई खिलाड़ी पूरे जीवन सपना देखते हैं. इस वक्त एक ऐसा खिलाड़ी भी मौजूद है जो बेहद कम उम्र में आईपीएल का कप्तान बना और भारत के लिए 51 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं.

इस बच्चे की बचपन की तस्वीर देखकर आप बिल्कुल भी नहीं पहचान पाएंगे कि यह भारत का कोई धुरंधर खिलाड़ी है जिसने आज क्रिकेट जगत में अपना दबदबा बनाए रखा है और हर फॉर्मेट में तहलका मचा रहे हैं. इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से एक से बढ़कर रिकॉर्ड बनाने का काम किया है.

बेहद कम उम्र में बने IPL के कप्तान

Ipl

हम यहां टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं श्रेयस अय्यर है जिनके लिए आईपीएल (IPL) में कप्तान बनने तक का सफर आसान नहीं रहा. साल 2015 में जब वह दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े तो 2021 तक इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे. इस दौरान उन्हें कप्तानी करने का मौका भी मिला. हालांकि सात सीजन के बाद वह टीम से अलग हो गए.

इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स से 2022 में वह जुड़े और आते ही उन्हें कप्तानी मिल गई और इस खिलाड़ी ने 2024 में टीम की किस्मत भी बदली और अपनी कप्तानी में कोलकाता को चैंपियन बनाया. मौजूदा समय में पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में श्रेयस अय्यर कप्तानी करते नजर आ रहे हैं.

बचपन की ये तस्वीर नहीं पहचान पाएंगे आप

Ipl

 

इस तस्वीर में श्रेयस अय्यर काफी छोटे नजर आ रहे हैं जिसमें उन्होंने सिर्फ अंडरवियर पहना हुआ है लेकिन उन्होंने हाथ में ग्लव्स पहने हैं और बल्ला थाम रखा है. आपको बता दे कि कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर श्रेयस अय्यर ने अपनी बचपन की इस तस्वीर को शेयर किया था जिसमें श्रेयस अय्यर को पहचान पाना काफी मुश्किल है. उनकी क्यूटनेस चेहरे पर साफ झलक रही है.

ऐसा रहा करियर

श्रेयस अय्यर के कैरियर पर एक नजर डालें 10 दिसंबर 2017 में श्रेयस ने श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में वनडे डेब्यू किया जो आज भारत के मिडिल ऑर्डर में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन चुके हैं. टीम इंडिया के लिए 51 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैंचो में श्रेयस अय्यर ने 136 के स्ट्राइक रेट से 1104 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम 8 अर्धशतक दर्ज है. यह खिलाड़ी भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में कमाल का खेल दिखा रहे हैं. यही वजह है कि उनके होने से टीम इंडिया को काफी मजबूती मिलती है जो भारत के लिए कई मौके पर मैच विनर साबित हो चुके हैं.

Read Also: भारत में एक और बड़ी लीग का ऐलान, 6 टीमें लेंगी हिस्सा, मालिक होंगे वैभव सूर्यवंशी?