This Off-Spinner Will Become A Challenge For India In Border-Gavaskar Trophy 2024

Border-Gavaskar Trophy 2024: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। जिसमें भारतीय टीम को 0-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा है। आपको बता दें, कीवी टीम ने भारत को उन्हीं की सरजमी पर हरा कर इतिहास रच दिया है। इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का बेहद ही ख़राब प्रदर्शन रहा और कीवी गेंदबाजों के सामने रोहित शर्मा व विराट कोहली जैसे धाकड़ बल्लेबाज भी घुटने टेकते नजर आए।

भारतीय बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा परेशानी में कीवी स्पिनर्स ने डाला और अब इस चीज का फायदा कंगारू टीम भी लेना चाहेगा। ऑस्ट्रेलिया के पास एक ऐसा दिग्गज ऑफ स्पिनर मौजूद है, जिससे भारतीय टीम को सावधान रहने की जरूरत है। आइए जानते है कौन है ये ऑफ स्पिनर….

ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी उठाएगा फायदा

Border-Gavaskar Trophy 2024
Border-Gavaskar Trophy 2024

न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे और मुंबई टेस्ट में स्पिन गेंदबाजी भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो रही है। दूसरे टेस्ट में मिचेल सैंटनर ने अकेले ही 13 विकेट झटक लिए थे, जबकि तीसरे टेस्ट में एजाज पटेल और ग्लेन फिलिप्स ने अपनी गेंदबाजी से कमाल किया। ऐसे में ये तो साफ़ जाहिर है कि भारतीय बल्लेबाज स्पिन के जाल में बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं और इसका फायदा कंगारू टीम के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन भी उठाने को देखेंगे।

भारत के खिलाफ कैसा रहा रिकॉर्ड

Border-Gavaskar Trophy 2024
Border-Gavaskar Trophy 2024

ऑस्ट्रेलिया में वैसे तो तेज गेंदबाजों का राज रहता है और उनका ही कहर देखने को मिलता है लेकिन एडिलेड और सिडनी में स्पिन गेंदबाज भी कारगर साबित होते हैं। वहीं नाथन लियोन का ऑस्ट्रेलिया में भी शानदार रिकॉर्ड है और वह टेस्ट में अपनी टीम के गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी भी हैं। इस ऑफ स्पिनर खिलाड़ी के पास भारत के खिलाफ भी खेलना का अनुभव है। लियोन ने भारत के खिलाफ 100 से ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए टीम इंडिया के खिलाफ वह 60 विकेट झटक चुके हैं। इस गेंदबाज के नाम कुल 500 से ज्यादा टेस्ट विकेट हैं। ऐसे में लियोन भी अपनी फिरकी से कमाल कर भारत की मुश्किल बढ़ाना चाहेंगे।

भारत के सामने बड़ी चुनौती

Border-Gavaskar Trophy 2024
Border-Gavaskar Trophy 2024

ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों के सामने कंगारू टीम के घातक तेज गेंदबाजों के साथ-साथ नाथन लियोन से भी निपटने की चुनौती होगी। इसी वजह से टीम इंडिया के लिए इस बार राह आसान नहीं होने वही है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन करने वाले भारतीय बल्लेबाज किस तरह से ऑस्ट्रेलिया में वापसी का रास्ता ढूंढते हैं। आपको बता दें, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border-Gavaskar Trophy 2024) की शुरुआत 22 नवंबर में पर्थ टेस्ट से होनी है।

ज़िम्बाब्वे से भी खेलने के लायक नहीं है ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन जय शाह की वजह से खेल रहा है हर मैच