CSK: आईपीएल में 5 बार खिताब अपने नाम करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2025 में अब तक 3 मुकाबले खेले हैं। जिसमें टीम को पहले मैच में मुंबई के खिलाफ जीत मिली थी। लेकिन इसके बाद सीएसके की हालत खराब दिखी है। पहले उन्हें आरसीबी के खिलाफ 50 रनों से और फिर राजस्थान के खिलाफ 6 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा है। सीएसके के लगातार लचर प्रदर्शन के बाद फैंस इस एक खिलाड़ी को जिम्मेदार मान रहे हैं। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी –
CSK की खराब हालत का जिम्मेदार ये खिलाड़ी!

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का अबतक प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने इस सीजन में अबतक तीन मुकाबले खेले है। जिसमें से उन्हें सिर्फ एक मैच में जीत हासिल हुई है। अब सीएसके के लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के बाद फैंस की नाराजगी फूट पड़ी है। और वह सीएसके के इस हालत के जिम्मेदार राहुल त्रिपाठी को मान रहे है। आपको बता दें, राहुल त्रिपाठी हर मैच में सीएसके के लिए फ्लॉप हो रहे हैं। ऐसा लग रहा है मानों मैच शुरू होने से पहले ही वे विपक्षी टीम से अपने विकेट का सौदा कर लेते हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: पूर्व भारतीय खिलाड़ी की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, ये 4 टीमें करेंगी प्लेऑफ में जगह पक्की
लगातार फ्लॉप हो रहा ये खिलाड़ी

आईपीएल के इस सीजन में राहुल त्रिपाठी पूरी तरह से सीएसके (CSK) के लिए फ्लॉप साबित हो रहे हैं। आपको बता दें, इस खिलाड़ी पर फ्रैंचाइजी ने काफी भरोसा जताया था और मेगा निलामी में 3.4 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था, लेकिन वो सीएसके लिए लिए तीनों मैचों में बुरे तरीके से फ्लॉप हुए और 2, 5 और 23 रन ही बना सके हैं। राहुल के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब सीएसके के फैंस उनपर गुस्से से लाल पीले हो रहे है। और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है।
ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

राहुल त्रिपाठी के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद फैंस उन्हें टीम से ड्रॉप करने की मांग कर रहे है। अगर राहुल प्लेइंग इलेवन से बाहर होते है तो ऐसे में कीवी स्टार बल्लेबाज डेवोन कॉनवे उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं। ये बाएं हाथ का कीवी बल्लेबाज 198 टी20 मैच खेलने का अनुभव रखता है जिसमें उन्होंने 6300 रन बनाए हैं।
गौरतलब है कि कॉनवे साल 2022 और 2023 में भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा थे जहां उन्होंने कुल 23 मैच खेलते हुए लगभग 48 की औसत और 141.28 की स्ट्राइक रेट से 924 रन जड़े। डेवोन कॉनवे एक छोर संभालकर लंबी इनिंग खेलने में माहिर हैं। यही वज़ह है उन्हें सीएसके ने मेगा ऑक्शन में 6.25 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया। वो राहुल त्रिपाठी की ओपनर के तौर पर परफेक्ट रिप्लेसमेंट होंगे।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में खल रही है उस बल्लेबाज की कमी, जिसके नाम से भी कांप जाते थे अच्छे-अच्छे गेंदबाज