भारत के फास्ट बॉलर उमरान मलिक को इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने दी चुनौती, बोला ‘मलिक का रिकॉर्ड मैं तोड़ूँगा’

भारत के फास्ट बॉलर Umran Malik को इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने दी चुनौती, बोला ‘मलिक का रिकॉर्ड मैं तोड़ूँगा

Umran Malik: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी गेंदबाजी से बहुत प्रभावित किया है। विशेष तौर पर इस गेंदबाज ने अपनी रफ्तार वाली गेंदबाजी से कई दिग्गज तेज गेंदबाजों का ध्यान खींचा है। हाल ही में भारत-न्यूजीलैंड सीरीज में उमरान ने कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। इसी कारण अब पाकिस्तान के एक उभरते हुए तेज गेंदबाज ने मलिक को खुले तौर पर चुनौती दे डाली है। उमरान की अधिकतम स्पीड वाली गेंद की बात करें तो उन्होंने 156 किलोमीटर प्रतिघंटा रफ्तार वाली बॉल भी फेंकी है।

उमरान मलिक को मिली चुनौती

भारत के फास्ट बॉलर उमरान मलिक को इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने दी चुनौती, बोला ‘मलिक का रिकॉर्ड मैं तोड़ूँगा’

पाकिस्तान के फास्ट बॉलर जमन खान (Zaman Khan) ने उमरान मलिक (Umran Malik) पर एक बड़ा बयान जारी किया है। वह पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में लाहौर कलंदर्स की ओर से खेल रहे हैं। उमरान के साथ खुद की तुलना करते हुए जमन खान ने कहा कि वह बहुत ही जल्द पाकिस्तान सुपर लीग में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज की रफ्तार का रिकार्ड तोड़ देंगे। जमन ने कहा कि वह पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में उमरान मलिक से भी तेज गेंद डालने वाले हैं। हालाँकि, जमन के इस बयान के बाद अभी तक उमरान की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

गति से ज्यादा प्रदर्शन जरूरी

भारत के फास्ट बॉलर उमरान मलिक को इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने दी चुनौती, बोला ‘मलिक का रिकॉर्ड मैं तोड़ूँगा’

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज जमन खान अपने बयान में कहते हैं कि यदि आप गेंदबाजी की गति की बात करें तो मैं इसकी बिल्कुल भी परवाह नहीं करता हूँ। मैं बस खुद के प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहता हूं, अपनी टीम के लिए अपना सबसे बेस्ट देना चाहता हूं। जमन खान के अनुसार आपकी गेंदबाजी गति का कुछ खास मतलब नहीं है, लेकिन अगर आप मैच में विकेट लेते हैं, तब टीम की जीत में आपका योगदान होना बहुत बड़ी बात होती है। बता दें कि जमन खान ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सबको ही प्रभावित किया है। इस उभरते हुए बॉलर को पाकिस्तान टीम के उज्ज्वल भविष्य के रूप में भी देखा जा रहा है।

जमन को नहीं मिला अभी तक मौका

भारत के फास्ट बॉलर उमरान मलिक को इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने दी चुनौती, बोला ‘मलिक का रिकॉर्ड मैं तोड़ूँगा’

आपको बताते चलें कि घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी अभी जमन खान (Zaman Khan) पाकिस्तान की टीम में अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने का कोई मौका नहीं मिला है। हालाँकि, डोमेस्टिक क्रिकेट में 7 लिस्ट-ए (List A) मैचों के अलावा भी जमन खान 30 टी20 मैच खेल चुके हैं। वहीं भारत के उमरान मलिक (Umran Malik) की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए न सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, बल्कि टीम को जीत दिलाने में कई बार उनका अहम योगदान रहा है। फिलहाल उमरान इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज की तैयारी में लगे हुए हैं।