This-Pakistani-Cricketer-Became-Poor-Did-Not-Had-Money-To-Send-Her-Daughter-School

Pakistani Cricketer: पाकिस्तान में इन दिनों आर्थिक तंगी चल रही है। महंगाई आसमान छू रही है, जिसके चलते लोग भूखे पेट सोने को मजबूर हैं। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए ऐसी कोई स्थिति नहीं है। उन्होंने सफलतापूर्वक पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन किया और अब एशिया कप की मेजबानी करने को तैयार हैं।

मगर इसी बीच पूर्व पाकिस्तान विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल अपनी आर्थिक तंगी से परेशान होकर सरेआम रोने लगे। उनका कहना है कि उनके पास अपनी बेटी के स्कूल की फीस भरने तक के लिए पैसों की व्यवस्था नहीं हो पाई। साथी ही उन्होंने उन सभी चीजों के बारे में बताया, जो आर्थिक तंगी के दौरान लोगों को झेलनी पड़ती है।

अपनी आर्थिक तंगी याद कर रोने लगे उमर

I Couldn'T Even Pay My Daughter'S Fees.. Star Cricketer Who Shed Tears Umar Akmal Gets

दरअसल, उमर अकमल पर साल 2020 में बैन लगा दिया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट ने उन्हें दोषी पाकर उन पर प्रतिबंध लगाया था। अब अपने उस बुरे दिनों को याद करते हुए उमर अकमल सरेआम रोने लगे। उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, “मैंने जिस तरह का दिन देखा, वैसे दिन मेरे दुश्मनों के भी नहीं आए। अल्लाह ने मेरा टेस्ट लिया। मैं जब अपने बुरे दिनों से गुजर रहा था, तो मेरे आसपास के बहुत सारे लोगों ने अपना असली रंग दिखाया। इन लोगों ने बुरे समय पर मेरा साथ छोड़ दिया। मगर मैं उन लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिन्होंने मुश्किल परिस्थियों में मेरा साथ दिया।”

यह भी पढ़े,,लगातार फ्लॉप हो रहा एमएस धोनी का यह धाकड़ बल्लेबाज,टीम को कर रहा बार-बार निराश

बेटी को स्कूल तक नहीं भेज पाया

Umar Akmal Brutally Trolled For Mistakenly Saying Ipl While Promoting Psl

उमर अकमल ने कहा कि वो पैसों की कमी के चलते अपनी बेटी को कई महीनों तक स्कूल नहीं भेज पाए। लेकिन इस दौरान उनकी पत्नी न उनका भरपूर साथ दिया। अकमल ने कहा, “मैं अपनी बेटी को तकरीबन 8 महीने तक स्कूल नहीं भेज पाया। लेकिन मेरी वाइफ ने मुझे नीचे गिरने नहीं दिया, वह हर वक्त मेरे साथ साये की तरह खड़ी रही। जब भी उस दौर को याद करता हूं, तो मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं। मेरी वाइफ की लाइफ बहुत रॉयल रही, लेकिन जब मेरा खराब दौर आया तो उसने कहा कि हालात चाहे जो हो, लेकिन मैं तुम्हारे साथ हर वक्त खड़ी रहूंगी। इसके लिए मैं अपनी वाइफ का हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा।”

यह भी पढ़े,,वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया को मिलने जा रहा है नया कोच, 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाला संभालेगा जिम्मेदारी