This-Pakistani-Legend-Got-Angry-Over-Pakistans-Shameful-Defeat-In-World-Cup-2023-Called-Himself-An-Australian

World Cup 2023  : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का मैच नंबर 18 पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को पैट कमिन्स की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान को 63 रन से हराया। इस मैच में पाकिस्तान की हार के बाद कप्तान पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान ने एक बड़ा ही अजीबोगरीब बयान दे दिया। इस बयान के कारण पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सुर्खियों में बने हुए है। उन्होंने पाकिस्तान के मैच हारने के बाद अपने आप को ऑस्ट्रेलियाई तक बता दिया। आगे हम आपको इस खबर के बारे में विस्तार से बताने वाले है।

पाकिस्तानी पूर्व कप्तान ने खुद को बताया ऑस्ट्रेलियाई

Waqar Younis
Waqar Younis

वकार यूनिस (Waqar Younis) का नाम क्रिकेट इतिहास के महान तेज गेंदबाजों में लिया जाता है। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वकार यूनिस ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पाकिस्तान की हुई हार के बाद एक बड़ा ही अजीबो गरीब बयान दिया है। उन्होंने अपने-आप को ऑस्ट्रेलियाई नागरिक बात दिया है। मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए उन्होंने कहा की,‘मैं आधा ऑस्ट्रेलियाई हूं, मुझे सिर्फ पाकिस्तानी मत कहो।’  चूंकि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वकार यूनिस की पत्नी एक पाकिस्तानी-ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर है और वह अपने बच्चों के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहती है। इसी कारण वकार यूनिस ने यह अजीबोगरीब बयान दिया है।

यह भी पढ़े,,हीरो बनते ही बदले राज कुंद्रा के तेवर, फिल्म की रिलीज से पहले ही किया पत्नी शिल्पा शेट्टी से अलग होने का फैसला, सामने आई बड़ी वजह 

ऑस्ट्रेलिया को मिली World Cup 2023 में दूसरी जीत

Australia Cricket Team
Australia Cricket Team

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) की बहुत खराब शुरुआत हुई थी,टीम पहले भारत और फिर दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों से 2 मुकाबले हार गई थी। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले श्रीलंका और अब पाकिस्तान पर जीत हासिल करने के साथ ही अंकतालिका में लंबी छलांग लगाई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान पर जीत दर्ज करने के साथ ही अंक तालिका में 4 स्थान पर पहुच गई है। मौजूद समय में न्यूज़ीलैंड 8 अंकों के साथ,पहले मेजबान भारत इतने ही अंकों के साथ दूसरे और दक्षिण अफ्रीका 4 अंकों के साथ तीसरे जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम अब इतने ही अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

यह भी पढ़े,,”इनकी वर्ल्ड कप का जनाजा निकाल दिया”, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को चटाई धूल, तो भारतीय फैंस ने कर दी मीम्स की बौछार

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...