बाबर-शाहीन नहीं बल्कि ये पाकिस्तानी खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बनेगा खतरा, मोहम्मद कैफ ने पहले ही दें दी रोहित-द्रविड़ को सलाह

Team India: टी20 विश्व कप 2024 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम एक-दूसरे से भिड़ने को तैयार है। इस दौरान फैंस के बीच यह चर्चा हो रही है की टीम इंडिया को पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने बाबर आजम अथवा शाहीन अफरीदी का नाम न लेते हुए पाकिस्तान टीम के दूसरे धाकड़ खिलाड़ी का नाम लिया है। जो टीम इंडिया (Team India) के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है।

यह खिलाड़ी कर सकता है Team India को परेशान

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महा मुकाबला खेला जाना है। इस दौरान भारतीय टीम (Team India) के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह को लेकर कहा की न्यूयॉर्क की पिच पर वह भारतीय टीम के लिए खतरा पैदा कर सकते है। पूर्व भारतीय दिग्गज के अनुसार नसीम शाह विश्व कप 2023 के दौरान पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं थे,ऐसे में वह भारतीय बल्लेबाजों ने उन्हें कायदा नहीं खेला है। इस वजह से वह महामुकाबले टीम इंडिया के लिए दिक्कत पैदा कर सकते है।

यह भी पढें :टी20 वर्ल्ड कप के बीच जसप्रीत बुमराह को मिली बड़ी खुशखबरी, दोबारा मां बनने वाली हैं संजना गणेशन! खुशी से झूमे फैंस

गजब फार्म में है टीम इंडिया

Team India
Team India

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) बेहतरीन फार्म में नजर आ रही है। टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के पहले मैच में आयरलैंड को एकतरफा मैच में हरा दिया। टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए आयरलैंड को 96 रन पर ऑलआउट कर दिया,वहीं बल्लेबाजी के दौरान 2 विकेट खोकर इस लक्ष्य का आसानी से हासिल कर लिया।

न्यूयॉर्क के उसी मैदान पर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की भिड़ंत होगी,जहां पर टीम इंडिया ने आयरलैंड के विरुद्ध मैच खेला है,ऐसे में प्रशंसकों का यह मानना है की इस मैच में टीम इंडिया (Team India) को इस पिच पर खेलने का अनुभव पाकिस्तान के विरुद्ध काम आ सकता है। भारतीय टीम बेहतरीन लय में दिख रही है पहले वार्मअप मैच में बांग्लादेश को भी कुछ इसी तरह से मात दे दिया था। जबकि पाकिस्तान टीम हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज हारकर लौटी है।

यह भी पढ़ें : VIDEO: डेविड वॉर्नर को आउट करने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर ने खोया आपा, सरेआम लात मारकर दिखाई पवेलियन की राह

"