Team India: टी20 विश्व कप 2024 का शंखनाद हो चुका है,भारतीय टीम भी 5 जून को आयरलैंड क खिलाफ खेले जाने वाले मैच के साथ मेगा ईवेंट में अपना आगाज करेगी। हालांकि इन सबके बीच क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले मुकाबलों का इंतजार है,जो ग्रुप चरण के दौरान ही 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाना है। इस दौरान फैंस के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक धाकड़ खिलाड़ी को लेकर खूब चर्चा हो रही है,जो भारतीय टीम के साथ मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के लिए खतरा बन सकता है।
Team India के लिए खतरा बन सकता है यह खिलाड़ी

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 9 जून को खेले जाने वाले मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक खिलाड़ी भारतीय टीम (Team India) को परेशान कर सकता है। फैंस के बीच उस खिलाड़ी को लेकर खूब चर्चा हो रही है,वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अनुभवी हरफनमौला इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) है। जो अपने बेहतरीन कौशल कई बदौलत रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते है। टी20 विश्व कप 2022 में भी इन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ इन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर पाकिस्तान को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया था।
यह भी पढ़ें : विराट या बुमराह नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप 2024 में साबित होंगे रोहित शर्मा के सबसे बड़े हथियार
शानदार रहे टी20 क्रिकेट में आंकड़े

जैसा की हमने आपको बताया भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में 9 जून को खेले जाने वाले मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। प्रशंसकों का यह कहना है की इस मुकाबले में टीम इंडिया को बाबर और रिजवान जैसे स्टार खिलाड़ियों के साथ – साथ इफ्तिखार अहमद से भी सावधान रहना चाहिए।
इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) के टी20 क्रिकेट में आंकड़े बहुत शानदार रहे है। उन्होंने 64 टी20 मुकाबलों में पाकिस्तान टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 975 रन बनाए है,इस दौरान इनके बल्ले से 4 बार अर्धशतकीय पारी निकल चुकी है। वहीं 23 पारियों में गेंदबाजी के दौरान यह 8 विकेट अर्जित करने में सफल रहे है।