This-Pakistani-Player-Told-Drs-The-Reason-For-Team-Indias-Victory-Video-Goes-Viral

Team India: रविवार को टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अपने लगातार आठवें मुकाबले में जीत हासिल की। रोहित एंड कंपनी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच 243 रन से जीत लिया। भारत के इस शानदार प्रदर्शन से सभी विरोधियों के हाथ पांव-फूल गए हैं। इसी बीच पाकिस्तान से कुछ बेतुके बयान भी सामने आ रहे हैं। अब एक पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दावा किया है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने डीआरएस (DRS) में गड़बड़ी करके मैच जीता है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और ब्रॉडकास्टर्स पर तकनीक का गलत इस्तेमाल करने के आरोप लागै हैं।

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का भारत पर हमला

Ravindra Jadeja, Team India
Ravindra Jadeja

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा ने डीआरएस को लेकर बीसीसीआई और ब्रॉडकास्टर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि तकनीक का गलत इस्तेमाल करके ब्रॉडकास्टर्स फैसला बदल देते हैं। आपको बता दें कि हसन रजा वही शख्स हैं, जिन्होंने कहा था कि टीम इंडिया (Team India) को अलग तरह की गेंद दी जाती है और यही कारण है कि वो ज्यादा विकेट ले रहे हैं। मगर अब उन्होंने नए आरोप लगाए हैं। हसन ने एक क्रिकेट शो के दौरान कहा,

“आज जडेजा ने 5 बल्लेबाज आउट कर दिए, लेकिन सवाल यही उठता है कि, एक लेफ्ट आर्म स्पिनर जब दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन बल्लेबाज वैन डर डुसेन को गेंद कर रहा है, तब उसकी गेंद लेग स्टम्प पर गिरती है और फिर वो मिडिल में चली जाती है। ऐसा कैसे हो सकता है?

उन्होंने आगे कहा, “गेंद लेग स्टम्प पर जानी चाहिए। ऐसे में मुझे लगता है कि DRS को चेक करने की जरूरत है, क्योंकि इससे छेड़छाड़ की जा रही है। ये पहला डीआरएस नहीं है। पाकिस्तान के खिलाफ भी गलत हुआ था। भारत को घर पर खेलने का फायदा मिल रहा है।”

यह भी पढ़ें: VIDEO: केशव महाराज की गेंद के आगे शुभमन गिल के फूले हाथ-पांव, पलक झकपते ही हुए क्लीन बोल्ड

हसन रजा को आया 2011 का किस्सा याद

Hasan Raza
Hasan Raza

हसन रजा ने 2011 वर्ल्ड कप का एक किस्सा बताते हुए सवाल पूछा कि केवल टीम इंडिया (Team India) ही भारत में इतना अच्छा कैसे खेलती है? बाकि टीम यहाँ अच्छा क्यों नहीं कर पाती? उन्होंने कहा,

“डीआरएस को बीसीसीआई और ब्रॉडकास्टर्स की मदद से बदला जा रहा है। डीआरएस को साल 2011 वर्ल्ड कप में भी सईद अजमल के खिलाफ बदला गया था, जब सचिन बैटिंग कर रहे थे। ऐसे में टीम इंडिया जब भारत में खेलती है तभी क्यों अच्छा करती है? दूसरी टीमें भारत में क्यों अच्छा नहीं कर पा रही हैं?”

यह भी पढ़ें: जानें कब और कहाँ होगा भारत-पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला

"