This-Person-Is-Ruining-His-Career-Sunil-Gavaskar-Gave-A-Sensational-Statement-On-Dropping-Ishan-Kishan-From-Team-India

Ishan Kishan: अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 3-0 से जीतने के बाद टीम इंडिया (Team India) अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है. टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 25 जनवरी से होने जा रही है. यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से दोनों टीमों के लिए अहम होने वाली है. बीसीसीआई (BCCI) ने पहले दो मैचों के लिए टीम की घोषणा कर दी है. टीम के विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम में जगह नहीं मिली है. ईशान को टीम में शामिल न किए जाने पर पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Sunil Gavaskar ने किया Ishan Kishan को सपोर्ट

Sunil Gavaskar
Ishan Kishan

इशांक किशन (Ishan Kishan) को इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए भारत की टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया, 16 सदस्यीय टीम में केएस भरत, केएल राहुल और ध्रुव जुरेल तीन विकेटकीपर को मौका दिया गया है. स्टारस्पोर्ट के लिए सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कॉलम में लिखा,

“बेशक, अभी शुरुआती दिन हैं, और किसी को नहीं पता कि इशान किशन, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका से घर जाने की अनुमति मांगी थी, खुद को फिर से उपलब्ध कराने जा रहे हैं। टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने साफ तौर पर कहा है कि चयन के लिए विचार करने के लिए उन्हें रणजी ट्रॉफी में खेलना होगा और अपनी फॉर्म दिखानी होगी.”
“द्रविड़ ने उन अफवाहों को भी बहुत स्पष्ट और दृढ़ता से खारिज कर दिया कि किशन को अनुशासनात्मक कारणों से हटा दिया गया था। उम्मीद है कि इससे मामला शांत हो जाएगा और युवा खिलाड़ी का नाम और खराब नहीं होगा, जो इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम से गायब पाए जाने के बाद कुछ गलत अटकलों का विषय रहा है।”

Ishan Kishan को टीम में क्यों नहीं मिली टीम में जगह

Ishan Kishan

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था. बीसीसीआई ने बताया था कि किशन को निजी कारणों से भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ महीनों की कड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद मानसिक थकान के कारण उन्होंने ब्रेक का अनुरोध किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने अपनी उपलब्धता नहीं जताई है.

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप की संभावित 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, रोहित कप्तान, पंत की वापसी, हार्दिक-राहुल बाहर

W,W,W,W.., उमेश यादव ने रणजी में मचाया तहलका, बल्लेबाजों की कुटाई कर रोहित-द्रविड़ को दिया करारा जवाब

"