Sanju Samson : इन दिनों टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज खेली जा रही है, भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच कोलंबो में खेला जा रहा है। इस सीरीज से पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई, जहां पर टीम इंडिया ने बाजी मारते हुए 3-0 से शृंखला अपने नाम कर लिया। श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजु सैमसन (Sanju Samson) को वनडे सीरीज के लिए मौका नहीं मिला था, जिसके लिए बीसीसीआई के मीटिंग में प्रश्न उठाया गया।
Sanju Samson के लिए BCCI से भिड़ा ये व्यक्ति
हाल ही में आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा नीलामी से पहले आईपीएल नियमों के लिए बीसीसीआई (BCCI) की मीटिंग आयोजित की गई थी। जिसमें सभी मालिकों ने बैठक में हिस्सा लिया था, अब ऐसी खबरें सामने आ रही है की राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने इस मीटिंग में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजु सैमसन (Sanju Samson) को टीम इंडिया (Team India) में लगातार मौके नहीं मिलने का प्रश्न उठाया था। खबर सामने आने के बाद फैंस के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर ने ढूंढ निकाला और खतरनाक ऑलराउंडर, रिंकू-पराग-सूर्या से भी ज्यादा है खूंखार, मेजबान की अकेले लगा देगा लंका
श्रीलंका दौरे ओर फ्लॉप हुए संजु सैमसन
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज से ठीक पहले 3 टी20 मैचों की शृंखला खेली गई थी। इस दौरान भारतीय बल्लेबाज संजु सैमसन को दो मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी लेकिन स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दोनों ही मुकाबलों में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। जिसके बाद से यह कहा जा रहा है की अब उन्हे बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में भारतीय टीम से बाहर किया जा सकता है।
संजु सैमसन (Sanju Samson) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के बारें में बात करें तो इनके आंकड़े वनडे फॉर्मेट में अच्छे रहे है। वहीं टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन साधारण रहा है। इन्होंने वनडे क्रिकेट में 16 मैचों की 14 पारियों में 56.7 की औसत से 510 रन बनाएं है। वहीं दूसरी तरफ 30 मैचों की 26 पारियों में 19.3 की औसत से 444 रन ही बना सके है। संजु टी20 विश्व कप 2024 के विश्व विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे।
यह भी पढ़ें : दो बीवियों का मजाक बनाने पर भड़के अरमान मलिक, मुनव्वर फारुकी पर किया वार, बोले – पहले अपनी दोनों गर्लफ्रेंड….