This Player Announced His Retirement Before India-Bangladesh Series
Team India

Retirement: टीम इंडिया का अगला असाइनमेंट बांग्लादेश सीरीज है। पड़ोसी देश 2 टेस्ट और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने भारत आएगा। हालांकि, इस श्रृंखला से पहले भारतीय क्रिकेट के कुछ धाकड़ खिलाड़ियों ने सन्यांस का ऐलान किया है। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के बाद एक और अनुभवी खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

इस धाकड़ खिलाड़ी ने लिया Retirement

Dawid Malan
Dawid Malan

इंग्लैंड के विष्फोटक बल्लेबाज डेविड मलान ने बुधवार को अच्चानक इंटरनेशनल क्रिकेट ने सन्यांस (Retirement) का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया। मलान ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है। साथ ही उन्होंने तीनों फॉर्मेट्स में शतक भी जड़े हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने महज 2017 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और 7 साल के भीतर ही सन्यांस का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। डेविड इंग्लैंड के लिए अंतिम मैच नवंबर 2023 में खेला था।

यह भी पढ़ें : फिर फ्लॉप हुआ राहुल द्रविड़ का बेटा, बार-बार कटा रहा है नाक, 5 रन बनाकर तोड़ा पिता का घमंड

अपने प्रदर्शन से निराश हैं मलान

Dawid Malan
Dawid Malan

36 साल के डेविड मलान ने अपने सन्यांस (Retirement) की जानकारी देते हुए कहा कि वाइट बॉल क्रिकेट में उन्होंने प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन टेस्ट प्रारूप में वे भी अधिक सफल नहीं हो सके। द टाइम्स के साथ बातचीत करते हुए मलान ने कहा,

“मैं वाइट बॉल क्रिकेट में अपनी उम्मीदों की सभी सीमाएं पार कर ली हैं। मगर टेस्ट प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। मुझे इसका मलाल रहेगा। टेस्ट क्रिकेट मेरे हमेशा से सर्वोच्च रहा। मैंने बीच-बीच में जरूर अच्छा खेला, लेकिन लगातार अच्छा नहीं कर पाया और निरंतरता नहीं दिखा पाया, जो निराशाजनक है। मैं समझता हूं कि मैं इससे कहीं बेहतर खिलाड़ी हूं।”

छोटे से करियर में मचाया धमाल

Dawid Malan
Dawid Malan

डेविड मलान का इंटरनेशनल करियर भले ही अधिक लम्बा नहीं चला, लेकिन वे अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। खासतौर पर टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने जमकर धमाल मचाया। मलान कुछ समय तक नंबर 1 टी20 बल्लेबाज भी रहे। उन्होंने 62 टी20 इंटरनेशनल में 36.38 की औसत और 132.49 के स्ट्राइक रेट से 1892 रन बनाए।

इसके अलावा 22 टेस्ट मैचों में उन्होंने 1074 रन और 30 एकदिवसीय मैचों में 55.77 की एवरेज से 1450 रन जड़े। डेविड मलान के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 शतक और 32 अर्धशतक निकले।

यह भी पढ़ें : ‘कुछ पता तो होता नहीं……’ केएल राहुल ने खोली टीम मालिकों की पोल, दिखाया आईपीएल का काला चेहरा

"