This-Player-Became-A-Puppet-In-Gambhir-Hands-In-Champions-Trophy

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय कर लिया, लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट में टीम मैनेजमेंट के कुछ फैसले सवालों के घेरे में रहे। खासकर एक ऐसे खिलाड़ी को पूरे टूर्नामेंट में बेंच पर बैठाए रखना, जिसे टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उसे एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया।

कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर की रणनीति पर अब सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि यह खिलाड़ी बिना मौका मिले ही भारत लौटने की तैयारी में है।

Champions Trophy में नहीं मिला खेलने का मौका

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में जिस खिलाड़ी के साथ सबसे बड़ा अन्याय हुआ, वह कोई और नहीं बल्कि ऋषभ पंत हैं। लंबे समय बाद वापसी करने वाले पंत को टीम में शामिल किया गया, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

पंत के फैंस को उम्मीद थी कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के किसी ना किसी मैच में उन्हें आजमाया जाएगा, लेकिन उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिला और सिर्फ बेंच पर ही बैठाकर रखा गया।

Champions Trophy के लिए क्या सिर्फ टीम का हिस्सा भर थे पंत?

Champions Trophy

टीम मैनेजमेंट ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के हर अहम मुकाबले में विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल पर भरोसा जताया और पंत को मौका देने की जरूरत ही नहीं समझी। यहां तक कि जब टीम को प्लेइंग XI में बदलाव की जरूरत थी, तब भी उन्हें नजरअंदाज किया गया।

ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या पंत चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में सिर्फ नाम मात्र के लिए टीम का हिस्सा थे, या फिर उन्हें गंभीर की रणनीति के तहत बेंच पर ही बैठाए रखने का फैसला पहले ही कर लिया गया था?

मैनेजमेंट के फैसले पर उठे सवाल

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में ऋषभ पंत की अनदेखी से फैंस भी काफी नाराज नजर आ रहे हैं। पंत के समर्थकों का मानना है कि उन्हें कम से कम एक मौका तो मिलना चाहिए था, ताकि वह अपनी उपयोगिता साबित कर सकते। लेकिन अब, बिना कोई मैच खेले, वह भारत लौटने को मजबूर हैं, जिससे यह चयन नीति सवालों के घेरे में आ गई है।

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...