This Player Became The New Captain Of Mumbai Indians
Mumbai Indians

Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है, जिसका मतलब है कि कई सारी फ्रेंचाइजियों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इससे क्रम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खेमे से भी बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। आईपीएल 2025 में नीली जर्सी वाली टीम नए कप्तान के साथ मैदान पर उतर सकती है। फ्रेंचाइजी हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा से आगे बढ़ते हुए किसी अन्य खिलाड़ी के हाथों में टीम की कमान सौंपने पर विचार कर रही है।

हार्दिक पांड्या हुए बर्खास्त

Hardik Pandya
Hardik Pandya

आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने सभी को हैरान करते हुए हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर टीम का नया कप्तान नियुक्त किया था। इससे एमआई के फैंस काफी नाराज हुए। वे रोहित शर्मा को इस तरह कप्तानी से हटाए जाने के निर्णय से नाखुश थे। इतना ही नहीं टीम का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा। पिछले सीजन हार्दिक की अगुवाई में नीली जर्सी वाली टीम ने 14 में से केवल 4 मैच जीते, जबकि 10 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: अभिषेक-जायसवाल करेंगे ओपनिंग, तो 3-4-5 गिल-सूर्या-रिंकू, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग XI का ऐलान

रोहित शर्मा को नहीं मिलेगी कप्तानी

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा को कथित रूप से जिस तरह बिना बताए कप्तानी से हटाया गया, उसके बाद नहीं लगता कि वे दोबारा कप्तानी स्वीकार करेंगे। इतना ही नहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो यहां तक दावा किया जा रहा है कि हिटमैन आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) छोड़ने पर भी विचार कर रहे हैं। ऐसे में अब नीता अम्बानी समेत पूरा मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव को नया कप्तान घोषित कर सकता है। वे पिछले लम्बे समय से टीम के साथ जुड़े हैं और अच्छा प्रदर्शन दिखाते आए हैं।

सूर्या बनेंगे नए कप्तान

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

34 साल के सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में कुल 150 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 145.33 के स्ट्राइक रेट से 3594 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं, हाल ही में सूर्या को टीम इंडिया का टी20 कप्तान भी नियुक्त किया गया है। उन्हें 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक यह पद सौंपा गया है। ऐसे में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) चाहेगी कि यह अनुभवी बल्लेबाज आईपीएल 2025 में टीम की कमान संभाले और उन्हें छठी बार इस रंगारंग लीग का चैंपियन बनाएं।

यह भी पढ़ें: हो गया फाइनल, दिल्ली से खेलेंगे विराट कोहली, IPL 2025 से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका

"