This Player Came To Take Leave From Rohit-Ishaan'S Team India, Is Scoring Runs In Every Match

टीम इंडिया (Team India) में हर साल अनेकों प्रतिभाशाली क्रिकेटर आते हैं। यही कारण है की टीम इंडिया (Team India) इस समय आईसीसी के तीनों फॉर्मेट के पहले नंबर पर काबिज है। तमाम खिलाड़ियों का कंट्रीब्यूट इसमें पूरा-पूरा रहता है। टीम इंडिया (Team India) इस बार वर्ल्ड कप 2023 को भी होस्ट कर रहा है, जो कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत की ओर से खेला जाएगा। इसी के साथ चीन में एशियन गेम्स 2023 में भी भारत ने अपनी एक तगड़ी टीम भेजी है। दोनों टीमें काफी ज्यादा मजबूत है।

इस खिलाड़ी ने बढ़ाई रोहित-किशन की टेंशन

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

आपको बताते चलें कि भारत एक इकलौता देश है, जिसने एक ही समय पर अपनी दो मजबूत टीमें अलग-अलग बड़े टूर्नामेंट में भेजी है। इसका कारण इसके तमाम प्लेयर्स हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 की बात करें तो इसमें रोहित शर्मा और शुभमन गिल टीम इंडिया (Team India) के लिए ओपन कर रहे हैं। वहीं एशियाई गेम्स 2023 में यशस्वी जायसवाल और कप्तान ऋतुराज गायकवाड ओपनिंग कर रहे हैं।

एशियन गेम्स के पहले मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़ दिया। इसके बाद से उनके लिए भारतीय टीम (Team India) के भी दरवाजे खुल गए हैं। यानी आने वाले समय में शुभमन गिल के साथ में टीम इंडिया के लिए ओपन यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं और उनसे पहले रोहित शर्मा और ईशान किशन को लेकर कई सारे के कयास लगाए जा रहे हैं। उन्हें यह पद छोड़ना पड़ सकता है, क्योंकि टीम के लिए एक काबिल युवा बल्लेबाज तैयार हो रहा है।

एशियन गेम्स 2023 में जड़ा शतक

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

गौरतलब है कि नेपाल और भारत (NEP vs IND) के बीच एशियाई गेम्स 2023 के पहले क्वार्टर फाइनल का मुकाबला खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने 23 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत में सबसे ज्यादा योगदान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का रहा। जिन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए 100 रन बनाकर इतिहास रच दिया। हालांकि उन के लिए यह कोई नई बात नहीं है, इससे पहले भी वह इस तरीके कारनामा कर चुके हैं।

हाल ही में जब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में डेब्यू किया था। तो उन्होंने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जड़ा था। वहीं इसी तरह एशियन गेम्स की पहली पारी में भी उन्होंने शतक लगाकर अपनी मौजूदगी का ऐलान कर दिया है। बताया यह भी जा रहा है कि अब उन्हें टीम इंडिया (Team India) के लिए आगे भी मौके निरंतर मिलते रहेंगे।

 

इसे भी पढ़ें:- भविष्य के वीरेंद्र सहवाग का करियर खत्म करने में विराट-रोहित ने लगा दिया पूरा जोर, 23 साल की उम्र में ही मौका पाने को पड़े लाले

वर्ल्ड कप में रोहित-गिल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी ठोकेगा सबसे ज्यादा शतक, सहवाग ने अपने ही दुश्मन का लिया नाम