Team India : टीम इंडिया के टेस्ट व वनडे फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर सकते है। ऐसे में उनकी जगह वनडे फॉर्मेट में अगला कप्तान कौन हो सकता है? इसको लेकर प्रशंसकों के बीच खूब चर्चा की जा रही है। फैंस का यह मानना है की विश्व कप 2027 (World Cup 2027) को देखते हुए टीम इंडिया (Team India) स्टार बल्लेबाज को अगला कप्तान बनाया जा सकता है।
Team India का ये खिलाड़ी होगा वनडे में कप्तान
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूदा समय में टेस्ट व वनडे फॉर्मेट में टीम के कप्तान है। यह संभावना व्यक्त की जा रही है की भारतीय टीम के मौजूदा टेस्ट व वनडे फॉर्मेट के कप्तान फरवरी-मार्च 2025 में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वह सन्यास का ऐलान कर सकते है। ऐसे में उनकी जगह स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman GIll) को वनडे फॉर्मेट में कप्तान बनाया जा सकता है।
विश्व कप 2027 तक बनाए जा सकते है कप्तान
कुछ प्रशंसकों का यह मानना है की अगर टीम इंडिया के मौजूदा वनडे एवं टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा के सन्यास के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) को विश्व कप 2027 (World Cup 2027) के लिए वनडे टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। धाकड़ खिलाड़ी इस साल अगस्त में खेली गई 3 वनडे मैचों की शृंखला में उपकप्तान बनाए गए थे। वहीं जिम्बॉब्वे के खिलाफ खेली गई टी20 शृंखला में धाकड़ खिलाड़ी ने टीम इंडिया की अगुवाई की थी।
यह भी पढ़े: मोहम्मद शमी नहीं बल्कि टी नटराजन को गौतम गंभीर ने भेजा बुलावा, ऑस्ट्रेलिया में इस गेंदबाज की जगह कराई एंट्री
ऐसा रहा है की इनका करियर
टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 47 एकदिवसीय मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान धाकड़ बल्लेबाज ने 47 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 58.20 की औसत से 2328 रन बनाएं है। इस दौरान इनके बल्ले से 6 शतकीय और 13 अर्धशतकीय पारियां निकली है, 2023 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई 208 रनों की पारी इनकी सबसे बेस्ट पारी रही है।
यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन से पहले फैंस को मिली खुशखबरी, IPL 2025 से पहले इन 5 टीमों ने किया अपने कप्तान का ऐलान