This Player Can Become The Captain Of Rajasthan Royals In Place Of Sanju Samson

Sanju Samson: टीम इंडिया (Team India) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजु सैमसन (Sanju Samson) आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) टीम की ओर खेलते और टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देते है। इनकी कप्तानी में राजस्थान रॉयल की टीम आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंची थी जहां गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर पहले संस्करण में ही खिताब अपने नाम किया था। इसी बीच फैंस इस बात की चर्चा कर रहे है की आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज संजु सैमसन (Sanju Samson) से राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी छिन सकती है।

क्या Sanju Samson से छिन सकती है RR की कप्तानी?

Sanju Samson
Sanju Samson

भारतीय टीम (Team India) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजु सैमसन (Sanju Samson) राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते है,आईपीएल 202 में इनकी कप्तानी में टीम फाइनल तक पँहुची थी लेकीन थी आईपीएल 2023 मे टीम प्लेऑफ में भी नहीं पँहुच सकी थी। अब फैंस के बीच इस बात की चर्चा चल रही है की राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल युवा ऑलराउंडर रियान पराग को राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी दिया जा सकता है। ऐसा कहा जाता है की रियान पराग राजस्थान रॉयल्स के मालिक के रिश्ते में भतीजे लगते है। वह घरेलू क्रिकेट में असम की कप्तानी करते है और अब उन्हे आईपीएल मे भी कप्तान बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़े,,इन 3 भारतीय क्रिकेटरों को माना जाता है जोरू का गुलाम,अपनी पत्नी के बिना नहीं बिता सकते 1 भी दिन

ऐसा रहा है आईपीएल में प्रदर्शन

Riyan Parag
Riyan Parag

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में संजु सैमसन (Sanju Samson) की जगह रियान पराग (Riyan Parag) को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का कप्तान बनाया जा सकता है। इस बात की चर्चा फैंस के बीच हो रही है लेकीन एक खिलाड़ी के तौर पर रियान का आईपीएल में प्रदर्शन बहुत साधारण रहा है। रियान पराग ने आईपीएल में 54 मैचों की 44 पारियों में बहुत साधारण प्रदर्शन करते हुए 16.22 की औसत के केवल 600 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारी निकली है,56 रन नाबाद उनकी सबसे बेस्ट पारी रही है।

जबकि गेंदबाजी में भी रियान पराग (Riyan Parag) कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए है। उन्होंने 54 मैचों की 19 पारियों में गेंदबाजी की है और केवल 4 विकेट ही हासिल कर पाए है। घरेलू क्रिकेट में असम की कप्तानी करने वाले रियान पराग ने हाल ही में खेली गई सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया था।

यह भी पढ़े,,रोहित शर्मा की चापलूसी करने की वजह से इस फ्लॉप खिलाड़ी को टीम इंडिया में बार-बार मिला रहा है मौका, खेल रहा है हर मैच

"