IPL 2025 : प्रशंसकों के बीच आईपीएल 2025 मेगा नीलामी को लेकर बड़ी तेजी से जा रही है, इस दौरान प्रशंसकों के बीच उन खिलाड़ियों को लेकर बड़ी तेजी से चर्चा हो रही है जिन्हे मेगा ऑक्शन के दौरान बड़ी रकम मिल सकती है। ऐसे में फैंस भारतीय टीम के एक धाकड़ खिलाड़ी को लेकर यह संभावना व्यक्त कर रहे है की उन्हे आगामी संस्करण में सबसे जय पैसे मिल सकते है। प्रशंसकों का यह मानना है की धाकड़ खिलाड़ी ऋषभ पंत और केएल राहुल (KL Rahul) जैसे खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ सकता है।
IPL 2025 में इस खिलाड़ी पर होगी पैसों की बारिश
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है, 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होना है। इस दौरान फैंस का यह मानना है की आगामी मेगा नीलामी में टीम इंडिया के धाकड़ क्रिकेटर श्रेयस अय्यर पर कई बड़ी फ्रेंचाईजियों की नजर हो सकती है। प्रशंसकों के मुताबिक भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज पर बड़ी बोली लग सकती है, ऐसा कहा जा रहा है की मेगा नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन सकते है।
यह भी पढ़ें: भारत ही नहीं बल्कि ये टीमें भी पाकिस्तान जाना पसंद नहीं करती, कई बार कर चुकी हैं पड़ोसी देश की बेइज्जती
बीते संस्करण किया था ये कारनामा
धाकड़ खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2024 में खिताब अपने नाम करने में सफल रही थी। इस दौरान भारतीय खिलाड़ी की टीम को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही थी, इसके अतिरिक्त आईपीएल 2020 में इनके नेतृत्व में ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी फाइनल तक का सफर किया था। ऐसे में IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कई फ्रेंचाईजियों की नजर इन पर होगी। यह बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी का विकल्प भी प्रदान करते है।
बेहतरीन रहे है आंकड़े
टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के आंकड़ों पर नजर डालें तो स्टार खिलाड़ी का आईपीएल में प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। स्टार प्लेयर ने 116 मैचों की 115 पारियों में 32.23 की औसत से 3127 रन बनाएं है। धाकड़ खिलाड़ी के बल्ले से 21 अर्धशतकीय परियां निकल चुकी है। 96 रनों की पारी इनकी सबसे बेस्ट पारी रही है, हाल के दिनों में घरेलू क्रिकेट में बतौर बल्लेबाज इनका प्रदर्शन शानदार रहा है। ऐसे में आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी में इन पर पैसों की बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें: पैसों के लिए शिखर धवन ने बेचा जमीर, भारत छोड़ पड़ोसी मुल्क में बाबर संग खेलेंगे क्रिकेट