Team India : मौजूदा समय में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलती हुई नजर आ रही है। वहीं 22 नवंबर से टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की शृंखला खेली जानी है। इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह 36 साल का युवा खिलाड़ी टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते है, फैंस द्वारा इस तरह की संभावना व्यक्त की जा रही है।
ये खिलाड़ी करेगा Team India की कप्तानी
22 नवंबर से शुरू होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत होगी, इस दौरान ऐसी खबरें है की भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) निजी कारणों के चलते छुट्टी ले सकते है। ऐसे में यह माना जा रहा है की इस महत्वपूर्ण शृंखला में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की बजाय टीम प्रबंधन एक मैच के लिए विराट कोहली को कप्तानी कराने का फैसला कर सकती है।
आईपीएल में भी की थी दोबारा कप्तानी
विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल 2021 के बाद आईपीएल से भी कप्तानी छोड़ दी थी, उसके बाद वह आईपीएल 2023 में फाफ डू प्लेसिस के चोटिल होने के बाद कुछ मैचों में खुद आरसीबी की कप्तानी करते हुए नजर आए थे। ऐसे में फैंस का यह कहना है की रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली सीरीज में विराट कोहली भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते है।
यह भी पढ़ें: बच्चन परिवार की खुशियों को लगी काली नजर, कभी पूरा खानदान एक-दूसरे के साथ रहता था खुश
शानदार रहा है इनका करियर
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक मैच में रोहित शर्मा के अनुपस्थिति में भारतीय टीम का नेतृत्व कर सकते है, प्रशंसकों द्वारा इस तरह की संभावना व्यक्त की जा रही है। अगर हम विराट कोहली के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो धाकड़ खिलाड़ी 117 टेस्ट मैचों की 199 पारियों में 48.31 की औसत से 9035 रन बनाएं है। स्टार क्रिकेटर ने टेस्ट फॉर्मेट में 29 शतक और 31 अर्धशतक लगाया है।