Team India : विश्व कप 2023 में भारत के फाइनल में हार के बाद से ही भारतीय क्रिकेट फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट के बीच इस बात की चर्चा तेज हो गई थी की अगले साल संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम की कप्तानी कौन करेगा? क्योंकि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले एक साल से टी20 फॉर्मेट से दूर है,वहीं हार्दिक पांड्या चोट के चलते बाहर है। इसी बीच सूत्रों के हवाले से आई खबर के अनुसार भारतीय टीम के टीम प्रबंधन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम के कप्तान का फैसला कर लिया है।
यह खिलाड़ी करेगा Team India की कप्तानी
अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी कौन करेगा? इस बात की चर्चा फैंस के बीच बहुत तेजी से हो रही थी। जबकी इस प्रकरण पर क्रिकेट एक्सपर्ट भी तमाम प्रकार की अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। इसी बीच एक रिपोर्ट के अनुसार यह बताया जा रहा है की अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के विश्व कप में टीम इंडिया की कप्तानी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर सकते है।
फिलहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे 5 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कर रहे है। वह इस महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी?
वनडे फॉर्मेट में खेले जाने वाले आईसीसी टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी के अगले संस्करण का आयोजन 2025 में पाकिस्तान में किया जाना है। रिपोर्ट के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में जब से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कप्तानी करने की बात सामने आ रही है,उसके बाद से फैंस का ऐसा मानना है की फरवरी 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Chaimpions Trophy 2025) में रोहित शर्मा भारतीय टीम (Team India) की अगुवाई कर सकते है।
फैंस का ऐसा मानना है की अगले साल टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में यदि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम (Team India) जीत जाती है तो फिर वह फरवरी 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Chaimpions Trophy 2025) तक भारतीय टीम की अगुवाई कर सकते है।