This Player Can Enter Team India By Performing Well In Duleep Trophy 2024

Team India : 5 सितंबर से शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी 2024 के लिए भारतीय चयन समिति ने चारों टीमों के दल का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट के पहले चरण में टीम इंडिया के कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को छोड़कर लगभग सभी दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। इस दौरान टीम के एक धाकड़ खिलाड़ी को लेकर प्रशंसकों के बीच बड़ी तेजी से चर्चा की जा रही है, फैंस का यह मानना है की इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया के स्क्वाड में वापसी कर सकते है।

Team India में वापसी कर सकता है ये धाकड़ खिलाड़ी

Team India
Team India

दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को भी मौका दिया गया है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है, ऐसे में उनको लेकर यह कहा जा रहा है की वह दलीप ट्रॉफी 2024 में अच्छा प्रदर्शन करते है, तो जल्द ही उनकी भारतीय टीम में वापसी हो सकती है।

भारतीय क्रिकेटर मौजूदा समय में खेली जा रही बुची बाबू टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है और एक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने टीम झारखंड को जीत दिलाने में सफल रहे थे।

यह भी पढ़ें : बाइक या स्कूटर चलाते समय भूल से ना पहने चप्पल, वरना कट जाएगा इतने का चालान, जान लें ट्रैफिक पुलिस के सारे नियम-कायदे

भविष्य में बन सकते है टीम के कप्तान

Ishan Kishan
Ishan Kishan

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बुची बाबू टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी कर अपने टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फैंस का यह कहना है की ईशान किशन तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते है। वहीं कुछ प्रशंसकों का यह कहना है की यह भविष्य में सूर्यकुमार यादव के बाद टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की अगुवाई भी कर सकते है।

ईशान किशन (Ishan Kishan) के पास घरेलू स्तर पर कप्तानी करने का अनुभव है, वहीं 2016 अन्डर-19 विश्व कप में भारतीय टीम का भी नेतृत्व किया था। ऐसे में फैंस का यह मानना है की अगर वह निरंतर अच्छा प्रदर्शन करते है तो भविष्य में इंडियन टीम की भी कप्तानी करते हुए नजर आ सकते है। फिलहाल विकेटकीपर बल्लेबाज की कोशिश टीम इंडिया (Team India) में दोबारा जगह बनाने पर होगी।

यह भी पढ़ें : BCCI के पैसों पर फुल ऐश कर रहा है ये खिलाड़ी, चंद मैच में फ्लॉप प्रदर्शन कर ले रहा है करोड़ों की सैलरी

"